अजब-गजबफीचर्ड

IPHONE 8 आ सकता है ऐज-टू-ऐज राउंड कोर्नर के साथ

विश्व में स्मार्टफोन की दुनिया में अपना कीर्तिमान बना चुकी एप्पल के iPhone 8 के बारे में लगातार जानकारिया सामने आ रही है. जिसमे iPhone 8 के फीचर्स को लेकर तरह तरह की जानकारिया दी जा रही है. ऐसे में हाल ही में सामने आयी रिपोर्ट में आईफोन 8 के बारे एक और नया खुलासा हुआ है, जिसमे बताया गया है कि आईफोन 8 ऐज-टू-ऐज राउंड कोर्नर के साथ आएगा . लीक हुई जानकारी में बताया गया है कि iPhone 8  5.8 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले दी जाएगी जो ऐज-टू-ऐज राउंड कोर्नर के साथ आएगी.

(अहमदाबाद) स्मृति ईरानी की हार की आशंका से डरी भाजपा : भरतसिंह

IPHONE 8 आ सकता है ऐज-टू-ऐज राउंड कोर्नर के साथपहले सामने आयी जानकारी में बताया गया था कि एप्पल डिस्प्ले से पूरी तरह से बेजेल हटा देगा. आईफोन में किसी तरह के बेजेल्स नहीं होंगे. इसमें 5.8 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी. डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरा और सेंसर के लिए थोड़ी जगह होने के साथ यह वर्टीकल ड्यूल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा. लाइटनिंग पोर्ट और हैडफोन जैक में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. इसके बारे में Kuo ने अभी तक अनुमानित 10 पोस्ट की है जिसमे बताया गया है कि एप्पल आईफोन के तीन नए वैरिएंट लांच करेगा और डिस्प्ले स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया जाएगा.

कौन होगा नया भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष!

iPhone 8 को ट्रांसपेरैंट डिस्प्ले साथ लाया जा सकता है. वही इसके बारे में हाल में इसे बड़े बदलावों के साथ लांच करने की तरफ इशारा किया था. जानकारी में बताया गया था कि iPhone 8 में अॉल-गलास बाडी और एडवांस्ड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ इम्प्रूवड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस तकनीक (IP68 सर्टिफिकेशन) से लैस हो सकता है. जिसमे यह 30 मिनट या 1.5 मीटर पानी की गहराई तक काम कर सकता है. हलाकि यह सभी जानकारी लीक से पता चली है. ऐसे में इनकी पुष्टि करना सही नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button