स्पोर्ट्स

#IPL के इतिहास में सुपर ओवर के सबसे कंजूस गेंदबाज बने बुमराह

मौजूदा आईपीएल के 35वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात लॉयंस को सुपर ओवर में शिकस्त दी. आईपीएल 2017 का यह पहला मुकाबला रहा, जो सुपर ओवर में पहुंचा. गुजरात ने अपने 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए. जवाब में मुंबई आखिरी गेंद पर 153 पर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया था. जिसके हीरो जसप्रीत बुमराह रहे.

IPL के इतिहास में सुपर ओवर के सबसे कंजूस गेंदबाज बने बुमराह

गुजरात को एक ओवर में जीत के लिए 12 रन बनाने थे. क्रीज पर एरोन फिंच और ब्रेंडन मैक्कुलम थे. इन दोनों धुरंधरों के रहते बुमराह ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक जीत दिलाई. इतना ही नहीं बुमराह आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर के सबसे कंजूस गेंदबाज भी बन गए.

दरअसल, बुमराह के इस सुपरओवर में छह रन बने, लेकिन इस दौरान बल्ले से दो रन ही आए. इस लिहाज से बुमराह को आईपीएल सुपर ओवर का सबसे किफायती गेंदबाज कहा जा सकता है. क्योंकि इस सुपर ओवर के बाकी रन नो बॉल, लेग बाई, वाइड और बाई से आए.

वैसे बुमराह के इस सुपर ओवर में कुल छह रन बने. अगर सुपर ओवर में सबसे कम रन चुकाने की बात की जाए, तो बुमराह ने मिचेल जॉनसन की बराबरी कर ली है. जॉनसन ने 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपर ओवर में इतने ही रन खर्च किए थे.

Related Articles

Back to top button