अपराध
IPL क्रिकेटर ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई बेकाबू कार, पहुंचा सलाखों के पीछे

क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व खिलाड़ी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। खिलाड़ी का नाम हरमीत सिंह है और उन्हें लापराही से गाड़ी चलाने के आरोप में धर दबोचा गया था। हालांकि उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है। घटना मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर हुई है, जहां सुबह करीब 7.15 बजे खिलाड़ी हरमीत सिंह की बेकाबू कार रेलवे प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई।
हालांकि, इससे किसी को चोट नहीं आई, लेकिन पुलिस के मुताबिक हरमीत की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के दौरान लोग रोज की तरह स्टेशन पर आ-जा रहे थे और हरमीत की कार आने की वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
इसके बाद गिरफ्त में आने के बाद जब पुलिस ने हरमीत से पूछताछ की तो वे काफी घबराए हुए थे। पुलिस ने बताया कि हरमीत से यह सब गलती से हुआ है। बता दें कि पंजाब के रहने वाले हरमीत फिलहाल मुंबई के मलाड़ में रह रहे हैं। हरमीत मुंबई के लिए रणजी में खेलते हैं और वे अंडर 19 प्लेयर भी हैं।
साल 2013 में हरमीत आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेल चुके हैं। इतना ही नहीं हरमीत 2012 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप का हिस्सा भी रहे थे। 2013 में ही हरमीत आईपीएल में फिक्सिंग के चलते सुर्खियों में आए थे। हालांकि बाद में उनके ऊपर लगे सभी आरोप हटा लिए गए थे।
साल 2013 में हरमीत आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेल चुके हैं। इतना ही नहीं हरमीत 2012 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप का हिस्सा भी रहे थे। 2013 में ही हरमीत आईपीएल में फिक्सिंग के चलते सुर्खियों में आए थे। हालांकि बाद में उनके ऊपर लगे सभी आरोप हटा लिए गए थे।