IPL: बॉम्बे HC ने पहले मैच की दी मंजूरी, कहा- लोग मर रहे हैं और आप पिच की चिंता कर रहे हैं
बॉम्बे हाईकोर्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-9) के पहले मैच पर कोई रोक नहीं लगाई है और यह वानखेड़े स्टेडियम में नौ अप्रैल को आयोजित होगा। हाईकोर्ट ने सूखे की समस्या से जूझ रहे महाराष्ट्र से आईपीएल के मैचों को स्थानांतरित करने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि आईपीएल का पहला मैच 9 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
मुंबई और पुणे के बीच पहला मैच
गत चैंपियन मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट की नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। अदालत ने साथ ही राज्य सरकार से आगामी मंगलवार तक एक बयान देने को कहा है कि स्टेडियम में आपूर्ति किए जाने वाला पानी पीने योग्य या नहीं। अदालत ने राज्य को यह भी जांच करने का आदेश दिया कि यदि सरकार बीसीसीआई को 22 किलो लीटर पीने योग्य आपूर्ति करती है तो बीसीसीआई को शेष पानी कहां से मिलता है।
लोग मर रहे हैं और आप पिचों को प्राथमिकता दे रहे हैं
न्यायधीशों ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के वकील से कहा कि लोग मर रहे हैं और पिचों को प्राथमिकता देना चाहते हैं।’ एमसीए के वकील ने अदालत से कहा था कि आईपीएल के दौरान हमें कम पानी की जरूरत होती है। पिचों के रखरखाव के लिए लगभग 50 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल होता है लेकिन जब मैच नहीं होते हैं तब हम पिचों के लिये पानी का इस्तेमाल नहीं करते हैं। वकील ने साथ ही कहा कि हम केवल आईपीएल के लिए पानी नहीं चाहते हैं। हर अंतरराष्ट्रीय पिच का हर समय रखरखाव जरूरी होता है। हम जो पानी इस्तेमाल करते हैं वह पीने योग्य पानी नहीं होता है।’
पानी की किल्लत को देखते हुए महाराष्ट्र में मैच कराना ठीक नहीं
इस बीच जनहित याचिका दायर करने वाले के वकील ने कहा कि वे (आईपीएल) केवल इस्तेमाल किए जाने वाले पानी के बारे में बता रहे हैं लेकिन उसके स्त्रोत के बारे में जानकारी नहीं दे रहे हैं। मुंबई में कई स्थानों पर पानी नहीं मिल रहा है ऐसे में मुंबई या महाराष्ट्र के हिस्सों में आईपीएल मैच कराना ठीक नहीं है।
जनहित याचिका में क्या कहा गया था?
जनहित याचिका में अपील की गई थी कि आईपीएल अध्यक्ष को पानी के इस्तेमाल के लिए कर भुगतान करना चाहिए क्योंकि ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के दौरान 60 हजार लीटर पानी केवल पिचों की देखरेख पर ही व्यर्थ हो जाएगा। आईपीएल की शुरूआत नौ अप्रैल से होने जा रही है जहां महाराष्ट्र के तीन शहरों मुंबई, पुणे और नागपुर में आईपीएल के कई मैच आयोजित होने हैं।
मैच ट्रांसफर करने से इंकार
हालांकि आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने महाराष्ट्र से मैचों को स्नांतरित किये जाने से इंकार कर दिया है। शुक्ला ने कहा कि जहां तक महाराष्ट्र में सूखे की समस्या है तो हम किसानों के साथ हैं और हर संभव तरीके से उनकी मदद करेंगे। लेकिन फिलहाल मैचों को स्थानांतरित किए जाने की योजना नहीं है।