IPL में अपनी टीम के कप्तान और विकेटकीपर का शिकार करना चाहता है ये भारतीय गेंदबाज
IPL 2018 के शुरुआत से पहले कोलकता नाइट राइडर्स टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने मन की बात सबके सामने रखी। कुलदीप ने कहा कि इस आपीएल में मेरे कुछ व्यक्तिगत सपने हैं। अपने इस सपने के बारे में बताते हुए कुलदीप ने कहा कि इस आइपीएल में मैं भारतीय क्रिकेट टीम के दो बेहतरीन बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का विकेट लेना चाहता हूं।
पिछले एक वर्ष से कुलदीप यादव अपने साथी खिलाड़ी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ सिमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने टीम के दो सीनियर स्पिनर अश्विन और जडेजा को रिप्लेस करके खुद को वनडे और टी20 टीम में स्थापित कर दिया है। अश्विन और जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद से भारतीय वनडे और टी 20 टीम में जगह बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
23 वर्षीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव वर्ष 2014 से लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। इस टीम के साथ वो पिछले चार वर्षों से जुड़े हुए थे। इससे पहले वो मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने ज्यादा मौके नहीं मिले। इस वर्ष हुए आइपीएल नीलामी में एक बार फिर से केकेआर ने कुलदीप को 5.8 करोड़ रुपए में खरीदा। केकेआर ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके कुलदीप को अपनी टीम में वापस पा लिया।
कुलदीप ने कहा कि उन्हें ये सोचकर काफी अच्छा लगता है कि वो उस टीम का हिस्सा हैं जिसमें विराट और धौनी जैसे खिलाड़ी हैं साथी ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे इन खिलाड़ियों को गेंदबाजी नहीं करनी होती है। लेकिन इस वर्ष मैं इन्हें आउट करना चाहता हूं क्योंकि आइपीएल में मेरे पास ये मौका है। वर्ष 2012 और 2014 में केकेआर के आइपीएल का खिताब दिलाने वाले गंभीर अब इस टीम के कप्तान नहीं हैं। ये पहला मौका है जब कुलदीप नए कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुआई में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि टीम में बदलाव से उनपर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। नए खिलाड़ियों के टीम में आने से उनकी दोस्ती उनके होगी साथ ही उन खिलाड़ियों के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
आइपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत 7 अप्रैल से होगी। पहला मुकाला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा। वहीं कोलकाता इस लीग में अपने अभियान की शुरुआत बैंगलोर के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर 8 अप्रैल को करेगा।