स्पोर्ट्स

IPL में इस खिलाड़ी ने अपनी पहली हैट्रिक से फैलाई सनसनी

किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले खतरनाक ऑलराउंडर का नाम IPL के इतिहास में दर्ज हो गया है. सोमवार शाम किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल के मुकाबले में सैम कुरेन ने मैच जिताऊ गेंदबाजी कर जीत अपनी टीम की झोली में डाली. यह जीत बड़ी थी लेकिन उससे भी बड़ा इस मैच में बना वो रिकॉर्ड है जो कुरेन ने अपने नाम किया है.

सैम कुरेन आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने केवल 20 साल 302 दिन की उम्र में हैट्रिक लगाने की यह उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा के नाम दर्ज था जिन्होंने 22 साल 6 दिन में हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड कायम किया था.

आईपीएल-12 की पहली हैट्रिक

इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम से खेलने वाले सैम कुरेन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2.2 ओवर में कुल 4 विकेट चटकाए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है. यह उनकी पहली हैट्रिक तो है ही, साथ ही आईपीएल के 12वें सीजन की भी पहली हैट्रिक है. आईपीएल 12 में सैम के अलावा कोई भी खिलाड़ी यह कारनामा नहीं अभी तक नहीं कर पाया है.

ऐसे ली पहली हैट्रिक

सैम ने दिल्ली के खिलाफ 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल को आउट किया. इसके बाद 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर रबाडा और संदीप लामिछाने को आउट कर आईपीएल 2019 की पहली रिकॉर्ड हैट्रिक लगाई. सैम कुरेन ने आईपीएल 12 के 2 मैचों में 6 विकेट चटकाकर सनसनी फैला दी है. इन दो मैचों में उन्होंने कुल 6.2 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने पहले मैच में दो विकेट और दूसरे मैच में 4 विकेट चटकाए.

पंजाब के लिए हैट्रिक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी

इस हैट्रिक के साथ कुरेन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. सैम कुरेन से पहले युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए दो बार हैट्रिक लगा चुके हैं. उन्होंने 2009 में डरबन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ और जोबर्ग में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी. युवराज के अलावा अक्षर पटेल ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ हैट्रिक लगाने का कारनामा किया था.

IPL इतिहास की हैट्रिक
आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा अमित मिश्रा ने तीन बार हैट्रिक लगाई है. आइए जानते हैं आईपीएल के इतिहास में लगी हैट्रिक के बारे में…

2008- लक्ष्मीपति बालाजी, अमित मिश्रा और मखाया एंटिनी

2009- युवराज सिंह (दो बार), रोहित शर्मा

2010- प्रवीण कुमार

2011- अमित मिश्रा

2012- अजीत चंदीला

2013- सुनिल नरेन और अमित मिश्रा

2014- प्रवीण तांबे और शेन वॉटसन

2016- अक्षर पटेल

2017- सैमुअल बद्री, एंड्रयू टाय और जयदेव उनादकट

2019- एक अप्रैल को सैम कुरेन ने हैट्रिक लगाई

Related Articles

Back to top button