स्पोर्ट्स

IPL में किग्स इलेवन का मैच देखना है तो जानें-कैसे मिलेगा मैच का टिकट

किंग्स इलेवन ने आईपीएल-11 के लिए शुरू की ऑन लाइन टिकटों की बिक्री

 मोहाली के टिकटों की दरें तय, बिक्री शुरू, इन्दौर की दरें जल्द तय होगी

इन्दौर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए किंग्‍स इलेवन पंजाब ने मोहाली में अपने तीन शुरूआती मुकाबलों के टिकटों की दरें घोष‍ित कर ऑन लाइन टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। टिकट का मूल्‍य 500 से 8500 रू. के बीच रखे गये है। किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम 11वें संस्‍करण में सात में से शुरूआती तीन मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेलेगी, जबकि चार मैच इन्दौर के होलकर स्टेडियम में खेलेगी।

किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली और इंदौर में इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र के लिए घरेलू मैच के लिए अपनी टिकट बिक्री शुरू करने की घोषणा की। टिकट अब आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर पेटीएम-इनसाइडर और केएक्सआईपी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध हैं। किंग्स इलेवन की ऑफिश‍ियल क्लब मेंबरश‍िप की सदस्यता भी शुरू की गई है, जहां दर्शकों के लिए कुछ ऑफर्स की पेशकश की गई है। टिकट जल्द ही स्टेडियम बॉक्स ऑफिस पर भी बेचे जायेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब अपने शुरूआती तीनों मुकाबले मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेलेगी, यहां किंग्स इलेवन पंजाब का पहला मैच 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा, जबकि दूसरा मैच 15 अप्रैल को चैन्नई सुपरकिंग्स के साथ और तीसरे मैच में 19 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से ‘पंजाबी शेरों’ की भ‍िड़ंत होगी। इसके बाद के किंग्स अपने चारों मुकाबले इन्दौर के होलकर स्टेडियम में खेलेगा। इन्दौर में 4 मई को मुम्बई इंडियंस, 6 मई को राजस्थान रॉयल्स, 12 मई को कोलाकाता नाइट राइटडर्स और 14 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मुकाबले होने है।

 मोहाली के लिए ये है टिकट दरें

मोहाली में होने वाले मुकाबलों के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने टिकट दरें तय कर दी है। एसी लाउंज के प्रीमियम टिकट दर 8,500 रुपये रखी गयी है। जबकि केंट आरओ लेवल-1 (Semi-Hospitality) व लेवल-2 (कॉर्प बॉक्स) प्रीमियम टिकट क्रमश: 7,500 व 8,500 रुपये में बेचे जायेंगे। रॉयल स्टैग नॉर्थ पैवेलियन (जनरल स्टैंड) व लोटस हर्बल्स पैवेलियन टेरेस (जनरल स्टैंड) के टिकट 2500 रू. में बेचे जायेंगे। लोटस हर्बल्स चेयर ब्लॉक 2 (जनरल स्टैंड) व जियो चेयर ब्लॉक-1 के टिकट 850 रुपये, केंट आरओ ब्लॉक (जनरल स्टैंड) के टिकट 950 रुपये, फिनोलेक्स केबल्स नॉर्थ चेयर ब्लॉक-1 (जनरल स्टैंड) के टिकट 650 रुपये, और मान्यवर नॉर्थ चेयर ब्लॉक-2 (जनरल स्टैंड) के टिकट 500 रुपये में बेचे जायेंगे। पैवेलियन टैरेस टिकटों की कीमतों में फेरबदल संभव है।
फ्रेंचाइजी की ओर से सामन्था डिसूजा ने यह जानकारी दी। उनका मानना है कि आईपीएल का ग्यारवॉं सत्र हमारे लिए काफी रोमांचक होगा क्योंकि हमने मोहाली के अलावा इन्दौर को भी चार मुकाबलों के लिए अपना होम ग्राउण्ड़ बनाया है। इन्दौरी दर्शक क्रिकेटप्रेमी है और हमें उम्मीद है कि यह सत्र यादगार होगा। इन्दौर में होने वाले मुकाबलों के लिए भी जल्द ही टिकट दरें घोष‍ित की जायेंगी।

Related Articles

Back to top button