IPL में ‘ट्रिपल सेंचुरी’ के करीब पहुंचे गेल, 8 छक्कों से बना देंगे यह रिकॉर्ड
कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल आईपीएल के 12वें सीजन में धूम मचाने को तैयार हैं. 39 साल के गेल पूरे रंग में रहे, तो किसी भी टीम के लिए उन्हें रोकना मुश्किल होगा. किंग्स इलेवन पंजाब अपने इसी तूफानी बल्लेबाज से धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद लगाए बैठा है.
टी-20 मैचों के ‘बेताज बादशाह’ माने जाने वाले गेल ने अपने बल्ले का मुंह खोला, तो वह मौजूदा सीजन के शुरुआती मैचों में ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. आईपीएल में 300 छक्के का आंकड़ा छूने के लिए उन्हें सिर्फ 8 छक्कों की जरूरत है.छक्के की बात करें, तो आईपीएल में गेल के आगे कोई नहीं ठहरता. अब तक 292 छक्के लगा चुके गेल के सामने दूर-दूर तक कोई नहीं है. एबी डिविलियर्स 187 छक्के लगाकर दूसरे स्थान पर हैं. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (186), सुरेश रैना (185), रोहित शर्मा (184) और विराट कोहली (177) के नाम हैं.
आईपीएल में सर्वाधिक छक्के
1. क्रिस गेल, 111 पारियां- 292 छक्के
2. एबी डिविलियर्स, 129 पारियां- 187 छक्के
3. महेंद्र सिंह धोनी, 158 पारियां- 186 छक्के
4. सुरेश रैना, 172 पारियां- 185 छक्के
5. रोहित शर्मा, 168 पारियां- 184 छक्के
6. विराट कोहली, 155 पारियां- 177 छक्के
हाल में वनडे रैंकिंग में नंबर-वन टीम इंग्लैंड के खिलाफ क्रिस गेल 5 वनडे मैचों की सीरीज की 4 पारियों में रिकॉर्ड 39 छक्के जड़ने वाले क्रिस गेल आईपीएल में दिखेंगे. आईपीएल में भी इसी तरह की धुआंधार बल्लेबाजी का उनके फैंस को इंतजार है.गेल ने 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. अपने पहले सीजन में गेल ने 10 छक्के लगाए. 2010 में उन्होंने छक्कों की संख्या 16 तक पहुंचा दी. अगले साल 2011 में रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए उन्होंने धूम मचा दी और 44 छक्के उड़ाए.
गेल ने ताबड़ातोड़ छक्के लगाना जारी रखा और 2012 में 59 छक्कों की बरसात की. 2013 में उन्होंने 51 छक्के जड़े, हालांकि 2014 में वह 12 छक्के ही लगा पाए. 2015 में उन्होंने अपने बल्ले की खामोशी तोड़ी और 38 छक्के जमाए. इसके बाद के दो सीजन में उन्होंने क्रमश: 21 और 14 छक्के लगाए. पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से गेल ने 27 छक्के जमाए और केएल राहुल के साथ उनकी सलामी जोड़ी ने खूब रन बटोरे थे.