स्पोर्ट्स

IPL से खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की तैयारियों में मदद मिलेगी

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की तैयारी करने में मदद मिलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी कोच नेहरा को लगता है कि आईपीएल के दबाव वाला टूर्नामेंट होने से खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी.

नेहरा ने रॉयल चैलेंजर्स के मोबाइल एप लॉन्च कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘आईपीएल दबाव वाला टूर्नामेंट है. यह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए भी अच्छा है, इसलिए हर कोई इसमें खेलना चाहता है.’ नेहरा ने कहा, ‘आप इस दबाव से होकर वर्ल्ड कप में जा रहे हैं. अगर कोई विराट कोहली को आईपीएल नहीं खेलने के लिए कहता है और वह वर्ल्ड कप के लिए नए सिरे से आते हैं तो मुझे नहीं लगता कि यह ठीक है.’

39 वर्षीय ने नेहरा ने कहा, ‘आईपीएल का फाइनल (मई के बीच में) और वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच (पांच जून) के बीच में तीन सप्ताह का गैप है.’ गैरी कर्स्टन ने भी नेहरा का समर्थन करते हुए कहा कि आईपीएल जैसे दबाव वाले टूर्नामेंट में खेलन से भारतीय खिलाड़ियों को फायदा होगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए लाभदायक है, क्योंकि आईपीएल दबाव वाला टूर्नामेंट है, इसलिए यह विश्व कप की तैयारियों के अच्छा है.’

Related Articles

Back to top button