IPL-10: मुंबई के खिलाफ धोनी ने की ये चौंकाने वाली गलती
पुणे. आईपीएल-10 के दूसरे मुकाबले में पुणे सुपरजॉएट्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ ऐसा किया कि स्टेडियम में बैठे दर्शक झूम उठे. मुंबई के खिलाफ गुरुवार को पुणे में हुए इस मैच में एक मौके पर अंपायर ने बैट्समैन को एलबीडब्ल्यू देने से मना कर दिया. जिससे नाराज धोनी ने भी अंपायर की ओर डीआरएस का इशारा कर दिया. दर्शकों को लगा कि शायद धोनी भूल गए हैं कि ना तो वे कप्तान हैं और ना ही आईपीएल में रिव्यू सिस्टम है. लेकिन जल्द ही सभी को अंदाजा हो गया कि धोनी ने ये जानबूझकर किया.
JIO यूजर्स को बड़ा झटका, खत्म हुआ TRAI-FREE OFFER, अंबानी ने निकाला नया तरीका
बड़ीखबर : हाई कोर्ट के फैसले ने अखिलेश को दिखाया आईना…
ये रहा पूरा मामला
दरअसल, वाक्या है मुंबई की पारी के 15वें ओवर का, जब लेग स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद कीरोन पोलार्ड के पैड से जा टकराई. ताहिर ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर एस. रवि ने इस अपील को ठुकरा दिया. विकेटकीपर धोनी ने इसके बाद अपने हाथ उठाते हुए रेफरल जैसा इशारा कर दिया. हालांकि धोनी का इशारा सिर्फ मजाक में था लेकिन धोनी की इस हरकत का दर्शकों ने पूरा आनंद उठाया. आईपीएल में रेफरल का इस्तेमाल नहीं होता है.
टी-20 मैच खेलने से पहले ही इस प्लेयर का लगा झटका
मैच का रिजल्ट
गुरुवार को खेले गए आईपीएल-10 के दूसरे मुकाबले में अजिंक्य रहाणे और इमरान ताहिर पुणे के सुपरजाएंट्स साबित हुए. इन तीनों के शानदार प्रदर्शन से पुणे टीम ने आईपीएल-10 में मुंबई इंडियंस को एक गेंद शेष रहते रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट से पराजित किया.