स्पोर्ट्स

IPL 10: साफ हुआ प्ले ऑफ का गणित, पर कुछ पेंच बाकी

आईपीएल 2017 में अब प्लेऑफ की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है। लीग मैच अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गए हैं और बचे हुए ज्यादातर मैचों का अब अंततालिका पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। कुछ टीमें पहले ही बाहर हो गई हैं और टॉप-2 की तस्वीर भी मोटा-मोटी साफ ही है। अब जो लड़ाई है वो तीसरे और चौथे पायदान के लिए है, जिसमें 3 टीमों के बीच ही लड़ाई शेष रह गई है।
IPL 10: साफ हुआ प्ले ऑफ का गणित, पर कुछ पेंच बाकी
कौन कर चुका है क्वालिफाई
पहले बात करते हैं कि उन टीमों को जो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स 12-12 मैचों में क्रमश: 18 और 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। दोनों ही टीमों के पास 2-2 मैच बाकी हैं, जो इन्हें टॉप-2 स्थानों के लिए प्रबल दावेदार बनाती हैं। हालांकि, राइजिंग पुणे सुपरजायंट भी 12 मैचों में 16 अंक से साथ क्वालिफाई कर चुकी है। मगर उसकी नेट रन रेट नेगेटिव में है, जिसके चलते वो तीसरे स्थान पर है। हालांकि, ज्यादा अंत पाकर वो टॉप 2 में जगह प्राप्त कर सकती है, मगर यह मुंबई और कोलाकाता की हार पर भी निर्भर करेगा।

ये भी पढ़े: केंद्र सरकार जल्द कर सकती है ऐलान, मनरेगा मजदूरी में होगी बढ़ोत्तरी

यहां फंसा हुआ है प्लेऑफ का पेंच

ये टीमें हो चुकी हैं बाहर
अब बात उन टीमों की जो प्लेऑफ की तस्वीर से बाहर हो चुकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयंस की टीमें अब किसी भी सूरत में प्लेऑफ नहीं खेल सकती। सबसे बुरी दशा आरसीबी की है, जो 13 मैचों में सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई। उसके पास 5 अंक हैं। वहीं गुजरात लॉयंस की बात की जाए, तो 12 मैचों में 4 जीत दर्ज कर उसके पास सिर्फ 8 अंक है। दिल्ली प्लेऑफ की तस्वीर में तभी बनी रह सकती थी, यदि सोमवार को मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देता। मगर हैदराबाद की जीत ने सभी किंतु-परंतु पर विराम लगाते हुए, दिल्ली को दौड़ से बाहर कर दिया।

कहां फंसा है पेंंच
पेच अब आखिरी स्थान के लिए फंसा हुआ है, जिसके लिए डिफेंडिंग चैंपियंस सनराइजर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें दौड़ में हैं। किंग्स के पास 11 मैचों में 10 अंक हैं और सनराइजर्स ने 13 मैचों में 15 अंक अर्जित किए हैं। सनराइजर्स के लिए यह रेस थोड़ी आसान है क्योंकि यदि वो आपना आखिरी मैच जीत लेती है, तो वो 17 अंकों के साथ अपनेआप ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। वहीं किंग्स इलेवन को अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने ही जीतने हैं। ऐसे में वो 16 अंकों पर पहुंचेगी और उसकी कुछ उम्मीद बनी रहेगी।

खत्म नहीं हुई हैं उम्मीदें, नेट रन रेट बिगाड़ेगी खेल!

किंग्स इलेवन के सामने दिक्कत यह है कि उसके प्लेऑफ में पहुंचने के लिए न सिर्फ उसकी जीत जरूरी है, बल्कि सनराइजर्स की हार भी आवश्यक हो जाती है। किंग्स यदि एक भी मैच हारते हैं, तो इस आईपीएल से उनका पैकअप तय है। सनराइजर्स की जीत के बाद भी किंग्स के पास एक और विकल्प बच जाता है। वह है कि किंग्स अपने बाकी बचे तीनों मैच जीते और राइजिंग पुणे सुपरजायंट अपने बाकी बचे दोनों मैच गंवा दे। इस सूरत में पुणे और पंजाब दोनों के 16-16 अंक होंगे, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर पंजाब की एंट्री तय हैं।

बता दें कि आईपीएल में टॉप दो टीमों के बीच पहले क्वालिफायर-1 खेला जाता है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करती है। हारने वाली टीम को दूसरा मौका क्वालिफायर-2 में मिलता है। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में भिड़ती हैं। जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में जाती है और हारने वाली टीम का पत्ता कट जाता है। ऐसे में हर टीम टॉप 2 में रहने की कोशिश करती है।

Related Articles

Back to top button