स्पोर्ट्स
IPL-10 के तीन मैच ग्रीनपार्क में होंगे, गुजरात लॉयंन्स के दो मैच तय
आईपीएल सीजन-10 में तीन मैचों की मेजबानी कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम को मिलेगी। इसमें दो मैच गुजरात लायंस के तय हैं जबकि तीसरे मैच के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को देने के लिए बातचीत चल रही है।
राजीव शुक्ला ने बताया कि स्टेडियम में निर्माण संबंधी जो भी काम होंगे उसे खेल विभाग कराएगा।
आईपीएल कमिश्नर शुक्ला ने पिच क्यूरेटर तपोश चटर्जी और शिवकुमार से बातचीत की। साथ ही भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा से भी जानकारी की।