स्पोर्ट्स

IPL-10: पंजाब के ‘किंग्स’ के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेंगे सुपरजायंट

पहले मैच में शानदार जीत से शुरुआत करने वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम शनिवार को आईपीएल-10 में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने होगी। टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर दायित्व सौंपा गया है। स्मिथ की नाबाद 84 रन की पारी से पुणे ने बृहपतिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की थी।
IPL-10: पंजाब के 'किंग्स' के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेंगे सुपरजायंट
पिछले सीजन में पुणे की टीम का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था। टीम निचले से दूसरे पायदान सातवें नंबर पर रही थी। उसके बाद अंतिम स्थान किंग्स इलेवन का था। पुणे के स्पिनरों इमरान ताहिर और एडम जांपा ने मुंबई के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अब कप्तान स्मिथ को अपने तेज गेंदबाजों अशोक डिंडा और दीपक चाहर से भी उम्मीद रहेगी कि वह विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों की रनगति पर कुछ अंकुश लगाएं।

बुरीखबर : PM मोदी के ख़ास सिपाही की होने वाली है हत्या…

इस बार आईपीएल की बोली में सबसे महंगे बिके ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पहले मैच में एक विकेट लेने के अलावा 21 रन भी बनाए जिसमें तीन चौके शामिल थे। अजिंक्य रहाणे ने भी 60 रन की अच्छी पारी खेली। धोनी को ज्यादा कुछ करने का मौका ही नहीं मिला। स्मिथ ने पारी के अंतिम ओवर में दो छक्के मारकर मेजबान दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

Related Articles

Back to top button