स्पोर्ट्स

IPL 10: विजय रथ पर सवार मुंबई की आज होगी सुपरजायंट से टक्कर

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की उसके घरेलू मैदान पर आईपीएल-10 मुकाबले में सोमवार को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट से भिड़ंत होगी। विजय रथ पर सवार मुंबई टीम टूर्नामेंट में पिछले छह मैचों से लगातार जीत रही है और उसका लक्ष्य अपने विजयी अभियान को बरकरार रखना होगा। वहीं पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी गेंद पर छह विकेट से जीत दर्ज करने वाली पुणे टीम भी अपनी लय पटरी पर लाना चाहती है। 
IPL 10: विजय रथ पर सवार मुंबई की आज होगी सुपरजायंट से टक्कर
 
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने पिछले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को शिकस्त दी थी और उसके खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मुंबई ने सात में से छह मुकाबले जीते हैं और टीम तालिका में शीर्ष पर काबिज है। उसे एकमात्र हार पुणे से ही झेलनी पड़ी है और इसे देखते हुए अगले मुकाबले के बेहद कड़े होने की उम्मीद की जा रही है। 

पिछले मैच में धोनी ने दिलाई थी पुणे को जीत

हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की जीत के हीरो पूर्व कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक महेंद्र सिंह धोनी रहे जिन्होंने 34 गेंदों पर नाबाद 61 रन की पारी खेलकर अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया। मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच में भी धोनी और टीम के नए कप्तान स्टीव स्मिथ पर जिम्मेदारी रहेगी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और पुणे के दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर के बीच एक बार फिर दिलचस्प मुकाबला होगा क्योंकि रोहित को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में भी स्पिनर ने ही आउट किया था। 

मुंबई की ताकत उसकी बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाजी में विविधता है और टीम इसी वजह से इस सत्र में काफी मजबूत मानी जा रही है। दिल्ली के खिलाफ मैच में मुंबई के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके लेकिन उसके गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अंबाती रायडू की मुुंबई टीम में वापसी हो सकती है जो चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। जहां बल्लेबाजी में टीम के पास कप्तान रोहित, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जोस बटलर और युवा नीतीश राणा जैसे खिलाड़ी हैं तो गेंदबाजी में अनुभवी लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह और मिचेल मैकक्लेनेघन हैं। मैकक्लेनेघन ने पिछले मैच में तीन विकेट लिए थे।

पुणे टीम में अजिंक्य रहाणे, स्मिथ और धोनी हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। हालांकि धोनी ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली लेकिन तीनों ही अभी तक खास प्रभावित नहीं कर सके हैं। रहाणे के लिए यह घरेलू मैदान है और उनसे एक दमदार पारी की उम्मीद होगी। टॉस भी अहम रहेगा।

ये खिलाड़ी हैं दोनों टीमों में

दोनों टीमें इस प्रकार हैं …

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड, टिम साउदी, जोस बटलर, अंबाती रायडू, मिचेल मैकक्लेनेघन, नीतीश राणा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, हरभजन सिंह, मिचेल जॉनसन, लसिथ मलिंगा, लेंडल सिमंस, विनय कुमार, सौरभ तिवारी, कर्ण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, सिद्धेश लाड, निकोलस पूरन, श्रेयस गोपाल, जितेश शर्मा, दीपक पूनिया, जगदीश सुचित, असेला गुणारत्ने और कुलवंत खेजरोलिया।

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अशोक डिंडा, फाफ डू प्लेसिस, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चाहर, राहुल चाहर, डेन क्रिश्चियन, लोकी फर्ग्यूसन, इमरान ताहिर, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जंपा, जयदेव उनाद्कट, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी और शार्दुल  ठाकुर।

Related Articles

Back to top button