टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

IPL-11वां सत्र आज से,चेन्नई के सामने होगी मजबूत मुम्बई

 

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का 11 वां शनिवार से शुरु हो रहा है। इस बार आईपीएल कुछ बदलावों के साथ शुरु हो रहा है। इसमें दो साल के बाद चेन्नई और राजस्थान टीमों की वापसी हो रही है। इस बार अंपायरिंग की डीआरएस प्रणाली भी इसमें पहली बार लागू की जा रही है। आईपीएल में इस बार स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नजर नहीं आयेंगे। इस सीजन का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और चेन्नई के बीच रात 8 बजे से शुरू होगा। गत चैंपियन मुंबई की टीम फिर से पुराना प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेगी, वहीं दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी।

आईपीएल का फाइनल भी मुंबई के इसी स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को प्लेऑफ में पहुंचना पड़ेगा। आईपीएल में कुल 8 टीमों में से 4 टीमें ही प्ले ऑफ में पहुंच पाएंगी। इस बार इन टीमों का पलड़ा रहेगा भारी।
मुंबई

rohit in ipl के लिए इमेज परिणाम

आईपीएल में मुंबई की टीम सबसे ज्यादा सफल टीम रही है। इस टीम ने अब तक 3 बार खिताब जीते हैं। टीम की कमान इस बार भी रोहित शर्मा के ही हाथ में है। सभी टीमों को देखें तो हम पाएंगे कि आईपीएल में जिस तरह के विस्फोटक खिलाड़ी चाहिए वह सभी मुंबई इंडियंस के पास हैं।
बल्लेबाजी : कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही टीम में कीरोन पोलार्ड, जेपी ड्यूमिनी जैसे बल्लेबाज हैं।
ऑलराउंडर : टीम के पास हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या हैं। ये दोनों भाई आईपीएल में शानदार प्रर्दशन के लिए जाने जाते हैं।
गेंदबाजी : गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा अकिला धनंजय और युवा अनुकूल रॉय भी दूसरी टीमों को परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा स्पिन में ड्यूमिनी और क्रुणाल रहेंगे।

बेंगलुरु आरसीबी

virat in ipl के लिए इमेज परिणाम

कप्तान विराट कोहली ही इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। विराट ने पहले ही कहा है कि उनका लक्ष्य अपनी टीम को खिताब जिताना है। इसके प्लेऑफ में पहुंचने की काफी उम्मीदें हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। करीब चार सप्ताह के आराम के बाद वह मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं।
विराट के अलावा टीम के पास कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपनी टीम को पहली बार ये खिताब दिला सकते हैं। इसमें एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकॉक, कोलिन डि और पार्थिव पटेल ऐसे बल्लेबाज हैं, जो किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं।
बेंगलोर टीम के पास टिम साउदी, उमेश यादव जैसे गेंदबाज हैं वहीं युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर हैं।

चेन्नई

dhoni in ipl के लिए इमेज परिणाम

दो साल के बैन के बाद चेन्नई की टीम वापस लौटी है। टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के पास है। उनकी कप्तानी में टीम दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। ऐसे में 11वें संस्करण में भी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा है।
चेन्नई के पास सुरेश रैना हैं जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया में भी वापसी की है और उनके आक्रामक अंदाज में कमी नहीं आई है। इसके अलावा टीम के पास फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, मुरली विजय जैसे बल्लेबाज हैं
रविंद्र जडेजा और शेन वॉटसन जैसे हरफनमौला खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी ताकत के रूप में मौजूद हैं.
टीम के पास हरभजन सिंह, एंगिडी, इमरात ताहिर और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाज हैं, जो टी20 में किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को बिखेर सकते हैं। ऐसे में चेन्नई टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा दिखती है।

दिल्ली

gambhir in delhi ipl के लिए इमेज परिणाम

इस टीम ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है लेकिन इस बार ये टीम कुछ नया कर सकती है टीम के पास एक बार फिर से गौतम गंभीर जैसे कप्तान हैं वह दो बार कोलकाता की टीम को चैंपियन बना चुके हैं। ऐसे में वह इस टीम के लिए भी इस बार कमाल कर सकते हैं।
टीम की सबसे बड़ी ताकत कप्तान गंभीर होंगे। वह आईपीएल में 4 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली के पास कॉलिन मुनरो और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी हैं। युवा सनसनी पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा जैसे खिलाड़ी भी दिल्ली के साथ हैं।
दिल्ली की टीम के साथ इस बार दिग्गज गेंदबाज हैं। इसमें टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज कागिसो रबाडा और मोहम्मद शमी शामिल हैं। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, और क्रिस मौरिस भी टीम के साथ हैं। वहीं स्पिन में अमित मिश्रा टीम के साथ हैं।

Related Articles

Back to top button