स्पोर्ट्स

आईपीएल के 13वें सीजन में 28 फीसदी व्यूअरशिप बढ़ी

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में आयोजित हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वे सीजन ने व्यूवरशिप के कई नए रिकॉर्ड्स बनाये है. इसे बड़ी उपलब्धि ये है कि कोरोना महामारी की वजह से दर्शकों के बिना हुई इस इस लीग के पिछले सत्र में 28 फीसदी दर्शक बढे है. आईपीएल के चैयरमैन बृजेश पटेल ने इस सत्र के टाइटल स्पॉन्सर ड्रीम इलेवन को धन्यवाद देते हुए बोला कि ड्रीम 11 के होने से फंतासी खेल के जरिए दर्शक बड़ी संख्या में इससे जुड़े है.

कोरोना महामारी के बीच दर्शकों के बिना खेले गये इस लीग में चार बड़ी ‘वर्चुअल फैन वॉल’ थी, जिसमें चीयरलीडर्स के पहले से रिकॉर्ड किए गये वीडियो थे. आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ने दर्शकों से जुड़ने के लिए ‘एमआई लाइव’, ‘पलटन प्ले’ और ‘सुपर रॉयल्स’ जैसे डिजिटल प्लेटफार्म का संचालन हुआ था.

कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल का ये सत्र भारत की जगह यूएई में हुआ था, जहां पूरे लीग के दौरान प्लेयर्स को अपने होटल से बाहर जाने की मंजूरी नहीं मिली थी. सभी टीमों को बायो सिक्योर बबल में रहना था, और यूएई पहुंचने के बाद सभी टीमों को क्वारंटाइन में भी रहना पड़ा था.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सत्र हाल में खत्म हुआ, जहां फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात देकर आईपीएल विजेता हुई है. वैसे मुंबई चेन्नई के बाद दूसरी ऐसी टीम है जो अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफल रही है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button