IPL-2018 : जीत के साथ मुम्बई की प्ले ऑफ की उम्मीद बरकरार
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 रन से पराजित कर दिया। मुंबई इंडियंस के दिए 187 रनों के जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन ही बना सकी। आखिरी के ओवरों में तीन विकेट लेकर बुमराह ने मैच का रुख पलटा। राहुल की 94 रन की पारी बेकार गई।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों 186 रन बनाकर किंग्स इलेबन पंजाब को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को एंड्रयू टॉय ने शुरुआती तीन झटके दिये। उन्होंने पहले ओपनर इविन लुईस को 09 के निजी योग पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा। बाद मं उन्होंने ईशान किशन को 20 रन के निजी योग पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों लपकवाकर चलता किया। इसके बाद टॉय ने दूसरे सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 27 रन के निजी योग पर लोकेश राहुल के हाथों कैच करा दिया। एंड्रयू टॉय के हमले के बाद पॉवर प्ले में 59 रन पर 3 विकेट के बाद आये कप्तान रोहित शर्मा को अंकित राजपूत ने 06 रन के निजी योग पर युवराज के हाथों लपकवाकर मुंबई को चौथा झटका दिया।
चार विकेट आउट होने के बाद केरन पोलार्ड और कुनाल पांडया ने पारी को संभालते हुए तेजी से रन बनाए और 67 रनों की साझेदारी की। इस बीच तेजी से रन बनाने के प्रयास में कुणाल पांडया 23 गेंद पर 32 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर अंकित राजपूत को कैच दे बैठे वहीं पोलार्ड 23 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 50 रन बनाकर पंजाब के कप्तान आर अश्विन का शिकार बने। अश्विन ने उन्हें फिंच के हाथों लपकवाया।
15.3 ओवर में 152 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद हार्दिक पांडया और बेन कटिंग ने पारी को आगे बढ़ाया ही था कि अश्विन ने बेन कटिंग को 4 रन के निजी योग पर अक्षर पटेल के हाथों लपकवा कर मुंबई को सातवां झटका दिया। वहीं अपने आखिरी ओवर में टॉय ने हार्दिक को 9 रन के योग पर चलता कर अपना चौथा विकेट लिया। मिचेल मैक्लेघन 07 गेंद पर 11 रन बनाकर और मयंक मारकंडे ने 07 रन पर नाबाद रहे।
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से एंड्रयू टाई सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिये। रविचंद्रन अश्विन ने 03 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिये। अंकित राजपूत ने 4 ओवर में 46 रन देकर 01 विकेट लिया। मार्कस स्टोइनिस ने 3 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया। मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 34 रन दिये। अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 24 रन दिए।