टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

IPL-2018 : दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रन से करारी शिकस्त दी

दिल्ली के नये कप्तान श्रेयष अय्यर और पृथ्वी शॉ ने लगाई हॉफ सेंचुरी

नई दिल्ली। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रन से करारी शिकस्त दी। दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा मिले 220 रन के टारगेट के जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। कोलकाता की शुरुआत खराब रही। 3 ओवर में 33 के स्कोर पर उसके 3 विकेट गिर गए। सुनील नरेन 26, क्रिस लिन 5, रॉबिन उथप्पा 1 और नीतीश राणा 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 37 रन बनाकर रन आउट हुए। शिवम मावी को 0 रन पर अमित मिश्रा ने गुगली डालकर बोल्ड कर दिया। आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। रसेल ने अपनी पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाये। पियूष चावला 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैक्सवेल ने कॉलिन मुनरो के द्वारा कैच कराया। कुलदीप यादव 7 रन और मिशेल जॉनसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयष अय्यर (40 गेंद 93 रन) पृथ्वी शॉ (44 गेंद 62 रन) कोलिन मुनरो (18 गेंद 33 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (18 गेंद 27 रन) की पारियों की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुक्सान पर 219 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 220 रनों का टार्गेट दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की शानदार शुरुआत रही। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कॉलिन मुनरो ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 59 रन जोड़े। इस साझेदारी को युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने अपनी यॉर्कर से कॉलिन मुनरो को क्लीन बोल्ड कर तोड़ दिया। मुनरो ने 18 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों के साथ तेज तर्रार 33 रन बनाए। मुनरों के बाद आए कप्तान श्रेयष अय्यर ने पृथ्वी शॉ का बेहतरीन साथ दिया। इस बीच पृथ्वी शॉ ने 38 गेंद पर पहले 50 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद पर 68 रनों की साझेदारी की। तेजी से रन बनाने के प्रयास में पृथ्वी 62 रन के निजी योग पर पियूष चावला की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गये। पृथ्वी ने 62 रन की पारी में 44 गेंद का सामना किया जिसमें 7 चौके और 2 छक्के लगाये। पृथ्वी के बाद आये रिषभ पंत बिना खाता खोले ही आंद्रे रसेल ने अपनी गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपकवा दिया और दिल्ली को तीसरा झटका दिया।


एक छोर पर पारी को संभालकर और तेजी से आगे बढ़ा रहे कप्तान श्रेयष ने 29 गेंद पर पहले अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की। और बाद में ग्लेन मैक्सवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 31 गेंद पर 73 रनों की साझेदारी की। 27 रन के निजी योग पर तेजी से रन बनाने के प्रयास में मैक्सवेल आखिरी ओवर में रन आउट हो गये। वहीं कप्तानी पारी खेलते हुए अय्यर ने 40 गेंद में 10 छक्के और 3 चौके के सहारे 93 रन की नाबाद पारी खेली।
विजय शंकर को हाथ दिखाने का कोई मौका नहीं मिला और वे 0 पर ही नाबाद रहे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से पियुष चावला ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिया। कुलदीप यादव ने 2 ओवर में 22 रन दिए। शिवम मावी ने 4 ओवर में 58 रन देकर 1 विकेट लिया। सुनील नरेन ने 3 ओवर में 35 रन दिए। मिशेल जॉनसन ने 4 ओवर में 42 रन दिए। आंद्रे रसेल ने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया।
प्रवीण मिश्रा/27अप्रैल/2018

Related Articles

Back to top button