स्पोर्ट्स
IPL 2018: नए रंग में मैदान पर जलवे बिखेरेंगे KXIP के योद्धा, जर्सी हुई लॉन्च
![IPL 2018: नए रंग में मैदान पर जलवे बिखेरेंगे KXIP के योद्धा, जर्सी हुई लॉन्च](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/aaa.png)
किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 11वें सीजन के लिए अपने टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी है। गौरतलब है कि आईपीएल 2018 की शुरुआत सात अप्रैल से हो रही है। पंजाब अपना पहला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलेगी। जर्सी लॉन्च के दौरान टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग और कप्तान रविचंद्रन अश्विन भी मौजूद थे।
किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने भी ट्वीट कर नई जर्सी की फोटो शेयर की। साथ ही उन्होंने लिखा है कि, देखो, मुझे क्या मिला। ये टाइम किंग्ल इलेवन के लिए चीयर करने का टाइम है।वहीं जर्सी लॉन्च कार्यक्रम के दौरान सहवाग ने खुलासा किया कि उन्होंने आर. अश्विन को कप्तान क्यों चुना?
सहवाग ने बताया कि, ‘मैं हमेशा से सोचता हूं कि कप्तान एक गेंदबाज होना चाहिए, क्योंकि मैं वसीम अकरम, वकार यूनिस और कपिल देव का फैन रहा हूं। ये सभी गेंदबाज थे, जो कप्तान बने और टीम के लिए बहुत अच्छा किया। मुझे यकीन है कि अश्विन भी इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कोई चमत्कार करेंगे।’