IPL-2018 : नहीं चले धोनी, दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी 34 रन से मात
नई दिल्ली । दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए मौजूदा आईपीएल सीजन के 52वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नै सुपर किंग्स पर 34 रनों की शानदार जीत हासिल की। हालांकि दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जवाब में चेन्नै की टीम 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। चेन्नै की तरफ से रविंद्र जडेजा 27 रन बनाकर नाबाद रहे। जीत के लिए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नै को पहला झटका 7वें ओवर में तब लगा जब शेन वॉटसन 14 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट हो गए। 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल की गेंद पर अंबाती रायुडू के रूप में चेन्नै को दूसरा झटका लगा। रायुडू ने 29 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए। इस सीजन में रायुडू का यह तीसरा अर्धशतक था। इसके अलावा इस सीजन में वह एक शतक भी लगा चुके हैं।
सुरेश रैना के रूप में चेन्नै का तीसरा विकेट गिरा। उन्हें लमिचाने ने शंकर के हाथों कैच कराया। रैना ने 15 रन बनाए और 18 गेंदों का सामना किया। जल्द ही सीएसके को चौथा झटका लगा। अमित मिश्रा ने बिलिंग्स को अभिषेक शर्मा की गेंद पर कैच कराया। बिलिंग्स ने 5 गेंदों में एक रन बनाए। धोनी के रूप में चेन्नै को पांचवां झटका लगा। कप्तान धोनी ने 23 गेंदों में 17 रन बनाए। उन्हें बोल्ट ने अय्यर के हाथों कैच कराया। धोनी के आउट होने के कुछ ही देर बाद ड्वेन ब्रावो भी पविलियन लौट गए। उन्होंने 2 गेंदों का सामना कर 1 रन बनाया। ब्रावो का विकेट भी बोल्ट को मिला। शंकर ने उनका कैच लपका। इससे पहले चेन्नई से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद दिल्ली डेयर डेविल्स ने आखिरी ओवरों में ऑलराउंडर विजय शंकर ( नाबाद 36 रन, 28 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और हर्शल पटेल (नाबाद 36 रन,16 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) की तेज-तर्रार बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य रखा। इन दोनों के अलावा मिड्ल ऑर्डर में ऋषभ पंत ने 38 रन का योगदान दिया। इस योगदान से डेयर डेविल्स 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा। लुंगी एंगिडी ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। शुरुआत तो पृथ्वी शॉ ने एक छोर पर आक्रामक तरीके से की थी। उन्हें एक दो जीवनदान भी मिले, लेकिन दीपक चाहर, लुंगी एंगिडी और जडेजा ने इन दोनों युवाओं को खुद पर हावी नहीं होने दिया। इक्का-दुक्का शॉट पृथ्वी के बल्ले से निकले, लेकिन चाहर ने जल्द ही उनकी पारी पर विराम लगा दिया। कुल मिलाकर युवा स्टार पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर) में 1 विकेट पर 39 रन ही बना सके। दिल्ली को लुंगी एगिडी ने 11वें ओवर में मानो पटरी से उतार दिया। ऋषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर दिल्ली को मैच में मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इसी ओवर में लुंगी ने पहले तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर की गिल्लियां बिखेरीं, तो इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जमकर खेल रहे ऋषभ पंत को आउट कर दिल्ली को जोर के झटके दिए।