IPL 2018 से पहले ईशान किशन का धमाका, 49 गेंदों में ठोके 124 रन
![IPL 2018 से पहले ईशान किशन का धमाका, 49 गेंदों में ठोके 124 रन](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/PicsArt_09-01-01.10.07.png)
24 मार्च का दिन क्रिकेट के लिए अच्छा और बुरा दोनों रहा. जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बॉल टेम्पिरिंग के आरोप में फंसते नजर आए तो वहीं भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से जमकर धमाल मचाया. पहले ऋद्धिमान साहा ने एक मैच में तूफानी शतक जड़ा, तो वहीं युवा क्रिकेटर ईशान किशन ने भी चमत्कारी पारी खेल सभी को हैरान कर दिया. ऋद्धिमान साहा ने स्थानीय जे.सी. मुखर्जी टी-20 टूर्नामेंट में 20 गेंदों में 102 रनों की तूफानी पारी खेल अपनी टीम मोहन बागान को बी.एन.आर रिक्रिएशन क्लब के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिलाई. तो वहीं, ईशान किशन ने 42 गेंदों में शतक लगाया.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक लीग मैच के दौरान रोड सेफ्टी इलेवन की तरफ से ईशान ने मात्र 49 गेंदों में 124 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने मात्र 42 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. ईशान ने यह पारी टाटा हॉर्न ओके प्लीज टी-20 कप में खेली. ईशान की पारी के दम पर उनकी टीम ने मात्र 14 ओवर में ही बिना विकेट खोए 204 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.
धोनी ने दिए हैं ईशान को क्रिकेट टिप्स
बता दें कि बिहार के युवा क्रिकेटर ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 6.2 करोड़ में खरीदा है. बिहार और झारखंड के लोग ईशान किशन में महेंद्र सिंह धोनी की छवि देखते हैं. दरअसल, धोनी की तरह ही ईशान भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. एक वक्त पर जब ईशान बुरे दौर से गुजर रहे थे तो धोनी ने उन्हें बुलाकर क्रिकेट के टिप्स दिए थे, जिसके बाद से उनके प्रदर्शन में काफी निखार आया है. ईशान किशन और महेंद्र सिंह धोनी दोनों झारखंड की ओर से खेलते हैं.
दरअसल, ट्रैफिक समस्याओं, सड़क सुरक्षा और ध्वनि प्रदूषण जैसे मुद्दों को लेकर एक सीरीज खेली गई, जिसे ‘टाटा होर्न नॉट ओके प्लीज ट्रॉफी’ कहा गया. इसमें शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, जसप्रीत बुमराह और कई दिग्गज खिलाड़ी इस सोशल कॉज के लिए खेलते दिखाई दिए.
रोड सेफ्टी इलेवन की कप्तानी सुरेश रैना संभाल रहे थे और उनका मुकाबला था युवराज सिंह की कप्तानी में नो होंकिंग इलेवन. दोनों के बीच यह हाई स्कोरिंग मैच हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए नो होंकिंग इलेवन ने शुरु में जल्दी विकेट गंवाने के बावजूद ऋषभ पंत (20) के एल राहुल ने 31 गेंदों पर 56 और शुभम के 20 रनों के चलते 20 ओवरों में 202 रन बनाए.
युजवेंद्र चहल की इकोनॉमी सबसे बढ़िया
क्रुणाल पांड्या ने 12 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली. विनय कुमार और हार्दिक पांड्या को तीन-तीन विकेट मिले. मनोज तिवारी, कमलेश नागरकोटी और ताम्बे को एक एक विकेट मिला. युजवेंद्र चहल की इकोनॉमी सबसे बढ़िया रही. जीत के लिए 203 रनों का पीछा करते हुए रोड सेफ्टी इलेवन ने बिना कोई विकेट गंवाए 14 ओवरों में ही 204 रन बना लिए.
‘मैन ऑफ द मैच’ बने ईशान किशन
शिखर धवन और ईशान किशन के बीच 204 रनों की साझेदारी हुई. कोई भी गेंदबाज इन्हें नहीं रोक पाया. शार्दुल ठाकुर ने पहले ही 14 रन दिए. अंडर 19 के स्टार शिवम मावी ने पहले ओवर में 27 रन दे दिए. रोड सेफ्टी इलेवन ने पॉवर प्ले में 92 रन बनाए. शिखर धवन ने बेहद समझदारी से खेलते हुए स्ट्राइक रोटेट करते हुए रन बनाए. ईशान किशन ने 42 गेंदों में शतक लगाया. उन्होंने 124रन बनाए जबकि धवन ने 68 रनों की पारी खेली. धवन ने चार चौके और दो छक्के लगाए. जबकि किशन ने 9 चौके और 12 छक्के लगाए. ईशान किशन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
ऋद्धिमान साहा ने 20 गेंदों में जड़ा शतक
भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने शनिवार को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपनी काबिलियत का शानदार नूमना पेश किया है. उन्होंने ऋद्धिमान साहा ने स्थानीय जे.सी. मुखर्जी टी-20 टूर्नामेंट में 20 गेंदों में 102 रनों की तूफानी पारी खेल अपनी टीम मोहन बागान को बी.एन.आर रिक्रिएशन क्लब के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिलाई.
साहा इंडियन प्रीयिमर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते दिखाई देंगे. उन्होंने कालीघाट में खेले गए मैच में 14 छक्के और चार चौके जड़े और 152 रनों के आसान से लक्ष्य को सात ओवर पहले हासिल कर लिया.
साहा ने 50 रनों तक पहुंचने के लिए 12 गेंदों का सामना किया और इसके बाद एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए. उन्होंने 20 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. मोहन बगान को उन्होंने छक्के के साथ जीत दिलाई.
साहा ने एक रन लेकर अपनी पारी की शुरुआत की और फिर लगातार चौके मारे. उन्होंने अभिदिप्ता चक्रवर्ती के पहले ओवर में छक्का जड़ा. साहा ने 510 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनके सलामी जोड़ीदार शुभोमोय दास ने 22 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली.