स्पोर्ट्स
IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स ही होगी चैंपियन, आप देखे सबूत

आखिरकार आईपीएल 2018 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीम का फैसला हो चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स की पंजाब पर और दिल्ली डेयरडेविल्स की मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ प्लेऑफ की चार टीम स्पष्ट हो गई। इसके पहले सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स पहले ही टॉप-2 टीम पोजिशन हासिल कर चुकी थी। अब कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की तीसरी और चौथी टीम के रूप में सामने आ चुकी है।

आखिरकार आईपीएल 2018 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीम का फैसला हो चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स की पंजाब पर और दिल्ली डेयरडेविल्स की मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ प्लेऑफ की चार टीम स्पष्ट हो गई। इसके पहले सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स पहले ही टॉप-2 टीम पोजिशन हासिल कर चुकी थी। अब कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की तीसरी और चौथी टीम के रूप में सामने आ चुकी है।
दरअसल, लीग मुकाबले खत्म होने के बाद जब हमने आईपीएल इतिहास की आईपीएल पर नजर डाली तो हमें एक दिलचस्प आंकड़ा नजर आया। पिछले 10 सीजन की बात करें तो लीग में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने में कामयाब रही है।
लीग में पहले स्थान पर रही टीम दो बार बनी चैंपियन
सीजन 2008: राजस्थान रॉयल्स
सीजन 2017: मुंबई इंडियंस
लीग में दूसरे स्थान पर रही टीम पांच बार बनी IPL चैंपियन
सीजन 2011: चेन्नई सुपरकिंग्स
सीजन 2012: कोलकाता नाइटराइडर्स
सीजन 2013: मुंबई इंडियंस
सीजन 2014: कोलकाता नाइट राइडर्स
सीजन 2015: मुंबई इंडियंस
लीग में तीसरे स्थान पर रही टीम दो बार बनी चैंपियन
सीजन 2010: चेन्नई सुपर किंग्स
सीजन 2016: सनराइजर्स हैदराबाद
चौथे स्थान पर रही टीम ने एक बार जीता खिताब
सीजन 2009: डेक्कन चार्जर्स