स्पोर्ट्स
IPL 2019 नीलामी से ठीक पहले फॉर्म में आते ही युवराज सिंह ने खेली ताबड़तोड़ पारी

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह ने मंगलवार को होने वाली 2019 आईपीएल नीलामी से पहले दमदार पारी खेलकर फ्रेंचाइजी को उन्हें खरीदने का विकल्प दे दिया है। युवी ने पंजाब की तरफ से तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 34 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 41 रन की उम्दा पारी खेली।
अब यह देखना रोचक होगा कि युवी की यह पारी उन्हें 2019 आईपीएल नीलामी में मदद करेगी? बता दें कि 2019 आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को जयपुर में आयोजित होगी। 37 वर्षीय युवी के लिए पिछले साल सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई थी। जी हां, किंग्स इलेवन पंजाब एकमात्र फ्रेंचाइजी थी, जिसने युवी को उनकी बेस प्राइस पर खरीदा था।

हालांकि, युवी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस साल नीलामी से पहले रिलीज करने का फैसला किया। घरेलू क्रिकेट में भी युवी का प्रदर्शन औसत ही रहा और क्रिकेट दिग्गजों की माने तो उम्मीद कम ही थी कि इस साल युवी को कोई खरीददार मिलता। मगर तमिलनाडु के खिलाफ विश्वास से लबरेज पारी ने एक बार फिर युवी के लिए विकल्प खोल दिए हैं।
2019 आईपीएल के लिए 8 फ्रेंचाइजी कुल 70 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जोर लगाएंगी। बता दें कि 12वें सीजन के लिए 1003 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। युवराज ने आईपीएल के अपने बेस प्राइस में कटौती की है।
सिक्सर किंग युवराज सिंह ने अपने बेस प्राइज में कटौती की है। युवी ने अपना बेस प्राइज घटाकर एक करोड़ रुपए कर दिया है। बता दें कि युवराज सिंह को पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वह कोई कमाल नहीं कर पाए थे। इस साल के लिए युवराज सिंह को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है।