स्पोर्ट्स
IPL 2019 में ये KKR की होगी सबसे धांसू टीम! अगर इन 5 खिलाड़ियों पर लगाती है दांव

आईपीएल के पहले सीजन को छोड़ दें तो कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन हर बार लगभग शानदार ही रहा है। पिछले सीजन में दिनेश कार्तिक के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने यंग ब्लड पर जमकर दांव खेला था और टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
साल 2017 में पुणे सुपरजाइंट्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले जयदेव उनाडकट पर राजस्थान रॉयल्स ने मोटी रकम खर्च की थी। राजस्थान ने इस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल सीजन-12 में जयदेव केकेआर की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।भारत के खिलाफ हालिया दौरे पर आए कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने भी अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है। वन-डे सीरीज में इस बल्लेबाज के हैरतंगेज प्रदर्शन ने केकेआर को उन पर नजरें जमाए रखने पर मजबूर कर दिया है।
साल 2017 में केकेआर की टीम में नजर आए इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वोक्स को पिछले सीजन में आरसीबी ने 7.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब केकेआर की फ्रेंचाइजी इस गेंदबाज को फिर से अपने गुट में शामिल करने का मन बना रही है। वोक्स ने 2017 में केकेआर के लिए 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे।
केकेआर के पास क्रिस लिन रूप में एक ऐसा धाकड़ बल्लेबाज है जो टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने का दम रखता है। हालांकि कई मैचों में उनके बाहर बैठने की वजह से टीम हल्की पड़ रही थी। ऐसे में केकेआर ग्लेन मैक्सवेल के रूप में एक सॉलिड बैकअप तैयार कर सकती है। इसके अलावा मैक्सवेल टीम के स्पिन डिपार्टमेंट को भी मजबूत बनाने का काम करेंगे।
पिछले सीजन में केकेआर को एक अच्छे ओवरसीज गेंदबाज की कमी खली थी। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से मोर्चा संभालने वाले इंग्लिश गेंदबाज लियाम प्लंकेट सीजन-12 में केकेआर की इस कमी को पूरा सकते हैं। प्लंकेट मिडल ओवर्स में विकेट निकालने में काफी माहिर हैं।