आईपीएल सीजन-12 के लिए जयपुर में हो रही खिलाड़ियों की नीलामी में भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने एक बार फिर बड़ा हाथ मारा है। जयदेव उनादक को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा है।
बता दें कि पिछले सीजन में जयदेव उनादकट सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में राजस्थान इस बार जयदेव को कम दाम पर खरीदने में कामयाब हो गई है।
जयदेव के लिए सीएसके की टीम ने भी बोली लगाई। इसके अलावा जयदेव को खरीदने के लिए किंग्स इलेवन, राजस्थान और चेन्नई के बीच होड़ सी मची, लेकिन बीच से ही चेन्नई होड़ से बाहर हो गई और अंत में राजस्थान ने बाजी मारी।
हालांकि पिछले सीजन में अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। साथ ही जयदेव उनाडकट भी फैंस को बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे।
राजस्थान रॉयल्स के अलावा जयदेव उनाडकट कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए भी खेल चुके हैं।