IPL 2019 LIVE: हैदराबाद मैदान पर जमकर बरसा रहा है चौके-छक्के
हैदराबाद अपनी गेंदबाजी की गहराई और वैरिएशन के लिए मशहूर है। टीम की कमान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर होगी। जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान स्पिन आक्रमण के अगुवा होंगे। बैन के बाद डेविड वॉर्नर की वापसी से हैदराबाद की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी। शिखर धवन की जगह शाहबाज नदीम और अभिषेक शर्मा को शामिल किया, लेकिन देखना होगा कि वे भारतीय सलामी बल्लेबाज के जाने से कैसे उबर पाते हैं।
कोलकाता की टीम में कप्तान दिनेश कार्तिक टूर्नामेंट के मौके का फायदा उठाकर चयनकर्ताओं को आकर्षित करना चाहेंगे। गौतम गंभीर के जाने के बाद कार्तिक ने केकेआर की अगुवाई की और टीम पिछले साल दूसरे एलिमिनेटर में हैदराबाद से हारकर तीसरे स्थान पर रही।
दोनों टीम इस प्रकार है:
कोलकाता: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतिश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्गूयन, प्रसिद्ध कृष्णा
हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हूडा, शकिब-अल-हसन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा