स्पोर्ट्स

IPL 2019 : टॉप पर होने के बावजूद धोनी ने टीम के खिलाड़ियों को दी ‘चेतावनी’

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की ऐसी सदाबहार टीम बन चुकी है जिसके बारे में कहा जाता है कि आप आईपीएल के फाइनल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को एक तरफ रिर्जव कर लीजिए और बाकी टीमों के बीच दूसरा फाइनलिस्ट बनने के लिए भिड़ंत करवाते रहिए। धोनी एंड कंपनी को दिग्गज यूं ही नहीं कहा जाता है, वे हारी हुई बाजी अक्सर जीत जाते हैं और जीती हुई बाजी में विपक्षी को कभी भी मैच में वापसी नहीं करने देते।

 11 अप्रैल को भी चेन्नई के इस प्रदर्शन की बानगी देखने को मिली। चेन्नई ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का मारकर तीन राजस्थान के खिलाफ 3 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत के बाद धोनी आत्ममुग्धत नहीं होना चाहते हैं। उनको अपने खिलाड़ियों को लगातार जीत के बावजूद चेताया है। धोनी ने कहा, ‘एक बार जब आप इस तरह से मैच जीतते हैं तो आप काफी कुछ सीखते हैं। जीत का आनंद उठाना जरूरी है लेकिन गलतियों से सीखना भी उतना ही जरूरी है।’ IPL 2019: दिनेश कार्तिक की विश्व कप में जगह को लेकर जैक कालिस ने कही बड़ी बात धोनी ने कहा कि खिलाड़ी अक्सर गलतियां करते हैं लेकिन अगर आप हारते हैं तो दोष टीम पर जाता है। इसमे यह फर्क नहीं पड़ता कि यह शार्दुल ठाकुर के ओवर की वजह से हुआ या किसी और वजह से। यह देखना महत्वपूर्ण है कि बल्लेबाजों ने कैसी बैटिंग की और योजना का क्रियान्वयन सही तरीका से हुआ या नहीं। इस दौरान धोनी ने अपने फैंस का एक बार फिर शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘हमें यहां पर (जयपुर में) बहुत अच्छा सपोर्ट मिला, उनका शुक्रिया। साथ ही यह भी नहीं भूलना चाहिए, मेरी सबसे बड़ी पारियों में एक यहां खेली गई। सभी मैच बड़े होते हैं।’

Related Articles

Back to top button