IPL 2020: अब ये खिलाड़ी छोड़ देंगे राजस्थान का साथ, इस टीम में होंगे शामिल
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाणे अगले साल आईपीएल में दूसरी टीम से खेलते दिख सकते हैं। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रहाणे राजस्थान छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो सकते हैं।
आईपीएल 2020 के लिए ‘ट्रेडिंग विंडो’ गुरुवार को बंद हो जाएगी और उससे पहले ही रहाणे जिनकी नीलामी की रकम चार करोड़ रुपए है, वे राजस्थान से दिल्ली की टीम में जा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की फ्रैंचाइज़ी अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के इरादे से पिछले कुछ समय से रहाणे को अपनी टीम में शामिल करने पर बातचीत कर रही थी।
रहाणे के दिल्ली में जाने से श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम की बल्लेबाजी मजबूत हो जाएगी। दिल्ली में पहले से ही शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी और ऋषभ पंत से स्टार बल्लेबाज मौजूद हैं। रहाणे का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने 122 की स्ट्राइक रेट के साथ 3820 रन बनाए हैं।
रहाणे से पहले कई और भी खिलाड़ी ट्रेडिंग स्कीम के तहत दूसरी टीमों में जा रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम है न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जो अब दिल्ली की जगह अगले साल के इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे। वहीं रविचंद्रन अश्विन पंजाब की जगह दिल्ली से खेलते नजर आएंगे।
इनके अलावा घरेलू स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज अंकित राजपूत पंजाब से राजस्थान रॉयल्स, मयंक मार्कंडेय मुंबई से दिल्ली, कृष्णप्पा गौतम राजस्थान से पंजाब, शेरफेन रदरफोर्ड दिल्ली से मुंबई और जगदीश सुचीत दिल्ली से पंजाब की टीमों में जाएंगे और 2020 के आईपीएल में अपनी नई टीमों के साथ खेलते दिखेंगे।