IPL 2020 की नीलामी में नहीं बिक पाए इस बार ये खिलाड़ी, हाथ लगी सिर्फ मायूसी
कोलकाता में आइपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों का बाजार सजा। दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 5 दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों को 8 टीमों ने खरीदा। बावजूद इसके तमाम दिग्गज खिलाड़ी मुंह ताकते रह गए। यहां तक कि दर्जनों भारतीय खिलाड़ियों को भी आइपीएल 2020 के लिए किसी टीम ने नहीं खरीदा। कुछ खिलाड़ी तो ऐसे भी हैं, जिनका रिकॉर्ड टी20 में काफी शानदार है।
आइपीएल 2020 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में कुल 62 खिलाड़ी बिके। 338 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया था, लेकिन इससे पहले ही फ्रेंचाइजियों के पर्स खाली गए तो वहीं कुछ टीमों की स्क्वाड फुल हो गई। आइपीएल के अगले सीजन के लिए जो सबसे महंगे खिलाड़ी रहे वो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस थे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया।
नहीं बिक पाए ये दिग्गज खिलाड़ी
वेस्टइंडीज टीम के तूफानी ओपनर और भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक जड़ने वाले एविन लुइस को किसी भी टीम ने बेस प्राइस में भी नहीं खरीदा। एविन लुइस की बेस प्राइस एक करोड़ थी, लेकिन दो बार लगी बोली में वे अनसोल्ड रहे। वहीं, भारतीय टीम को कई मैच जिताने वाले ऑलराउंडर यूसुफ पठान को भी किसी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ने की जहमत नहीं उठाई। वहीं, टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी भी अनसोल्ड रहे।
उन खिलाड़ियों की लिस्ट जो IPL 2020 Auction में नहीं बिक पाए
हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, यूसुफ पठान, कोलिन डि ग्रैंडहोम, स्टुअर्ट बिन्नी, हेनरिक क्लासेन, मुश्फिकुर रहीम, नमन ओझा, कुशल परेरा, शाई होप, टिम साउथी, ईश सोढी, एडम जांपा, हेडन वाल्श, जहीर खान, मनजोत कालरा, रोहन कदम, हरप्रीत सिंह, डेनियल सैम्स, शाह रुख खान, केदार देवधर, केएस भरत, अंकुश बैंस, विष्णु विनोद, कुलवंत खेजरोलिया, रिले मेरडिथ, मिधुन सुदेशन, नूर अहमद, केसी करियप्पा, इविन लुइस, मनोज तिवारी, कोलिन इंग्राम, मार्टिन गुप्टिल, कार्लोस बे्रथवेट, एंदिले फेलुक्वायो, कोलिन मुनरो, ऋषि धवन, बेन कटिंग, एनरिक नोत्र्जे, बरिंदर सरां, मार्क वुड, अल्जारी जोसेफ, मुस्तफिजुर रहमान, एडम मिल्ने, आयुष बदोनी और प्रवीण दुबे।