ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

आईपीएल 2020 : मुम्बई के 12वें खिलाड़ी ने पकड़ा अद्भुत कैच, आउट हो गए महिपाल

नई दिल्ली : मुम्बई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान अंडर 19 स्टार अनुकूल रॉय द्वारा लिए गए कैच ने सबको हैरान कर दिया। मंगलवार को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं पाने के बाद भी एक खिलाड़ी जिसने सबकी वाहवाही लूटी वो अनुकूल थे।

सिंघम फेम काजल अग्रवाल को मिला हमसफ़र जल्द रचाएंगी शादी

कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के सभी सदस्य इस खिलाड़ी द्वारा लपके कैच पर हैरान रह गए। मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बतौर सब्सिट्यूट खिलाड़ी मैदान पर उतरे अनुकूल रॉय ने महिपाल लोमरोर का लाजवाब कैच पकड़ा। उलटी दौड़ लगाने के बाद हवा में उड़ते हुए इस युवा द्वारा लिए कैच ने हर किसी को हैरान कर दिया। इस कैच को इंडियन प्रीमियर लीग के ट्विटर पेज पर भी शेयर किया गया है।

सब्सिट्यूट खिलाड़ी अनुकूल द्वारा लिया गया यह लाजवाब कैच। राहुल चाहर पारी का 9वां ओवर करने आए थे पहली गेंद पर राजस्थान के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने हवा में तेज शॉट खेला। गेंद हवा में काफी उंची गई लेकिन खिलाड़ी पहुंच से दूर नजर आ रही थी। ऐसा लग रहा था गेंद नीचे गिर जाएगी और कैच छूट जाएगा।

बतौर 12वें खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग करने उतरे अनुकूल ने दौड़ लगाई और हवा में उछलते हुए गेंद को पकड़ते हुए एक बेहद मुश्किल कैच पकड़ा। इस मैच में राजस्थान की टीम को 57 रन की बड़ी हार झेलनी पड़ी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 136 रन पर ही ढेर हो गई।

उत्तर प्रदेश के इटावा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button