अबूधाबी : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बल्लेबाज क्रिस गेल पर शुक्रवार को अबूधाबी में मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने गेल को 99 रन पर बोल्ड कर दिया। लीग में अपना 7वां शतक लगाने से चूकने के बाद गेल झुंझला गए और गुस्से में उन्होंने बल्ला फेंक दिया। उनको आइपीएल के आचार संहिता की धारा 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन्होंने मैच रेफरी द्वारा सुनाई गई सजा को स्वीकार कर लिया।
पुलवामा हमले को साजिश बताने वाली कांग्रेस देश से माफी माँगे : प्रकाश जावडेकर
यूनिवर्सल बॉस यानी क्रिस गेल 41 वर्ष की उम्र में भी क्लीन हिट मारते दिखे। उन्होंने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर उसकी गति से वह अपने शतक की ओर भी बढ़ रहे थे। पंजाब ने गेल की शानदार पारी के दम पर चार विकेट पर 185 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
गेल ने इस मैच में आठ छक्के मारे और साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा छक्के मारने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। यह उनकी 31वीं फिफ्टी है। उन्होंने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर उसकी गति से वह अपने शतक की ओर भी बढ़ रहे थे। जवाब में बेन स्टोक्स (50) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत रॉयल्स ने 17.3 ओवर में ही यह मुकाबला जीत लिया। इसी के साथ पंजाब की चली आ रही लगातार पांच जीत का सिलसिला भी टूट गया।
राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखते हुए पंजाब को हरा दिया। रॉयल्स अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं और रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ उन्हें इस सीजन के लीग चरण का आखिरी मैच खेलना है। टीम ने 13 में से 6 मैच जीते हैं। पंजाब भी प्लेऑफ की दौड़ में जीवित हैं वह 13 मैचों में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare