ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

आईपीएल 2020 : पंजाब व मुम्बई मैच में जीत से ज्यादा ‘1 रन’ की हो रही चर्चा

नई दिल्ली : आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 13वें सीजन का 13वां मैच रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया।

मैच में मुंबई ने जीत दर्ज की लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ‘1 रन’ को लेकर हो रही है, जब मुंबई के कायरन पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि यह मुकाबला करीबी नहीं था, इसलिए बड़ा विवाद नहीं हुआ लेकिन कुछ विशेषज्ञों और फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की।

कोरोना पॉजिटिव डोनाल्ड ट्रम्प को प्रधानमंत्री मोदी की जल्द स्वस्थ होने की कामना

अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मुंबई की पारी के 17वें ओवर में यह घटना हुई, जब पोलार्ड पंजाब के पेसर मोहम्मद शमी का सामना कर रहे थे। ऑन-फील्ड अंपायर ने मुंबई के बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट दिया लेकिन इस अनुभवी क्रिकेटर ने तुरंत डीआरएस लेने का फैसला किया। डीआरएस लेने पर यह पता चला कि गेंद पैड पर लगने से पहले पोलार्ड के बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर गई थी।

ऑन-फील्ड अंपायर ने आउट कर दिया था लेकिन बाद में उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा। इस गेंद पर पोलार्ड ने जो रन लिया था, वह आईसीसी के नियम के कारण हटा दिया गया।

वहीं आईसीसी के नियम के अनुसार,”अंपायर के किसी निर्णय के उलटने का लाभ उठाने के दौरान बल्लेबाजी पक्ष को उस गेंद पर किसी भी रन से लाभ नहीं होगा जो ऑन-फील्ड अंपायर ने बाद में नॉट आउट दिया हो, किसी नो-बॉल के अलावा।’

पोलार्ड ने शमी की उस गेंद पर सिंगल लिया था, लेकिन वैध रन होने के बावजूद उनको या टीम को इसका लाभ नहीं मिल सका। भले ही डीआरएस में यह साबित कर दिया कि पोलार्ड ने एक शॉट मारा था, गेंद तो वैध मानी गई लेकिन रन को गिना नहीं गया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईसीसी से नियम को ठीक करने का आग्रह करते हुए इस पर चर्चा की। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा कि इस नियम पर पुनर्विचार की जरूरत है।

आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक 2 बार सुपर ओवर से फैसला हुआ है और यदि यह 1 रन उन दोनों में से किसी मैच में लिया गया होता तो जाहिर तौर पर बड़ा मुद्दा बन सकता था।

अबु धाबी में कप्तान रोहित शर्मा के बाद कायरन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या के तूफानी प्रदर्शन से मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को एकतरफा अंदाज में 48 रनों से हराया।

बुलंदशहर के गांव में निकला विशाल अजगर, ग्रामीणों में फैला आक्रोश, देेखें वीडियो

Related Articles

Back to top button