स्पोर्ट्स

IPL 2020: KXIP का कोच बना यह दिग्गज, RCB के लिए भी खेल चुके है

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और रणजी ट्रॉफी के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर को आईपीएल में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जाफर को आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है। उनके नाम की औपचारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन टीम की वेबसाइट पर उनका नाम बतौर बल्लेबाजी कोच दिया गया है। जाफर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में अपना 150वां मैच खेला है। जाफर पहले मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते थे, लेकिन अब विदर्भ की ओर से खेल रहे हैं

41 वर्षीय जाफर ने टीम इंडिया के लिए कुल 31 टेस्ट मैच खेला है। इस दौरान उन्होंने 1944 रन बनाए जिनमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। जाफर ने दो वन-डे मुकाबले में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 2008 में कुल आछ मैच खेले थे। इनमें 16.25 की औसत और 107.44 के स्ट्राइक रेट से महज 130 रन बनाए थे।

अनिल कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच का दायित्व संभाल रहे हैं, वहीं जॉन्टी रोड्स को फील्डिंग कोच बनाया गया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने एक बार भी आईपीएल का खिताब अभी तक नहीं जीता है। टीम इसबार नए कप्तान के साथ उतरेगी, क्योंकि 2019 के आईपीएल में टीम की कमान संभाल रहे आर अश्विन को फ्रेंचाइजी ने ट्रेड विंडों के तहत दिल्ली कैपिटल्स को बेच दिया है।

किंग्स इलेवन पंजाब

रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल, करुण नायर, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, हार्डस विलोजेन, दर्शन लालचंद, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।

रिलीज खिलाड़ी: अग्निवेश अयाची, एंड्रयू टाई, डेविड मिलर, मोइसेस हेनरिक्स, प्रभसिमरन सिंह, सैम क्यूरन, वरुण चक्रवर्ती।

Related Articles

Back to top button