आईपीएल-2020 : प्लेऑफ के लिए पंजाब को मुंबई के खिलाफ जीतना ही होगा
स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने मुश्किल चुनौती मिल सकती है कि अगर पंजाब आज का मैच हार जाएगी तो तो फिर प्लेऑफ में जगह नहीं बन पाएगी.
पंजाब को पिछले मैच में मुंबई ने 48 रनों से हराया था. अब पंजाब क्रिस गेल के रूप में टीम मजबूत दिखाई दे रही है. मुंबई एक जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनेगी. दूसरी ओर किंग्स इलेवन में अधिक रन बनने वाले बल्लेबाज केएल राहुल (387 रन) और मयंक अग्रवाल (337 रन) के प्रदर्शन के बाद भी पंजाब पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पायदान पर है. ऐसे में आज के मैच में सभी निगाह गेल पर होगी क्योंकि अगर उनका बल्ले से रनों की बारिश हुई तो पंजाब की प्लेऑफ की राह शानदार हो सकती है.
ये मैच शाम 7:30 बजे भारतीय समयानुसार खेला जाएगा
टीम
मुंबई इंडियस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट
किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल, हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरण, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलोजेन, सिमरन सिंह