अपराधउत्तर प्रदेश

IPL 2020: सट्टा विवाद में युवक को मारी गोली, मचा बवाल, आगजनी

अलीगढ़: सासनीगेट क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले सराय मिस्त्र में मंगलवार को सट्टा को लेकर विवाद हो गया जिसमें वाल्मीकि-कोली समाज के लोगों में भिडंत हो गई। जिसमें एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई, हत्या के बाद उग्र हुए वाल्मीकि समाज ने जमकर बवाल काटा। एक तरफ आरोपी भाइयों के घरों पर पथराव व तोड़फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की और फैक्टरी से बाइकें व स्कूटी निकालकर तोड़फोड़ करते हुए उनको भी फूंकने की कोशिश की।

खबर पर एसएसपी, एसपी सिटी सहित तमाम पुलिस बल पहुंच गया। तब जाकर माहौल सामान्य हुआ। इधर, देर रात जिला अस्पताल में भी जुटी भीड़ हंगामा कर रही थी। वहां अलग पुलिस टीम उन्हें समझाने में लगी थी। वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: धमकियों से डरता नहीं, जब तक बुलावा नहीं आता कोई कुछ नहीं कर सकता : मनोज तिवारी

सराय मिस्र गोबर खूंदा में वाल्मीकि व कोली समाज की मिश्रित आबादी रहती है। मंगलवार रात करीब 10 बजे वाल्मीकि समाज व कोली समाज के युवकों में सट्टे के विवाद में झगड़ा हो गया। आरोप है कि वाल्मीकि समाज के 24 वर्षीय शक्ति पुत्र प्रमोद को गोली मार दी। गोली मारने का आरोप कोली समाज के दो भाइयों पर लगा। गोली युवक के सीने में लगी थी। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जैसे ही शक्ति की मौत की खबर उसके मोहल्ले में आई तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और आरोपी भाइयों शंकर व वीरपाल के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। पास ही हार्डवेयर फैक्टरी में खड़ी स्कूटी व बुलेट बाइक को बाहर खींचकर उसमें तोड़फोड़ करते हुए आग लगाने की कोशिश की गई। घर में पथराव किया और आग लगाने की कोशिश की गई।

खबर पर कई थानों का फोर्स व पीएसी मौके पर आ गई। पुलिस के सामने भी लोग घर में घुसकर तोड़फोड़ व पथराव कर रहे थे। देररात एसएसपी मुनिराज जी, एसपी सिटी अभिषेक कुमार, ने बताया कि आपसी विवाद में गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई है। जिन दो भाइयों पर आरोप है, उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना स्थल पर हालात नियंत्रित हैं। जांच के बाद ही घटना का मूल कारण पता चल सकेगा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button