स्पोर्ट्स

आईपीएल 2021 : तो मुंबई में हो सकते है सभी लीग मैच, यहाँ नॉकआउट मैच

स्पोर्ट्स डेस्क : इस बार आईपीएल की मेजबानी भारत में होगी लेकिन कब ये तय नहीं है. वैसे कुछ रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद है कि आईपीएल के 14वें सत्र के सभी लीग चरण मुंबई में होंगे. इसे लेकर बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श चल रहा है. 18 फरवरी को आईपीएल के नये सत्र के लिये नीलामी चेन्नई में आयोजित हुई थी.

इस बारे में फ्रैंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पर्थ जिंदल ने चेन्नई में आईपीएल की नीलामी के बाद बोला कि जो सुना और देखा उससे लगता है कि आईपीएल के लीग चरण के सभी मैच मुंबई में किये जा सकते हैं. वही जानकारी के अनुसार इसे लेकर बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श हो सकता है.

पर्थ जिंदल के अनुसार इंग्लैंड भारत दौरे पर आ सकता है और आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) के सभी मैच गोवा में हो सकते हैं. वही विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूनार्मेंट विभिन्न जगहों पर हो सकती हैं तो मुझे नहीं लगता कि आईपीएल भारत से बाहर होना चाहिए और मुझे भरोसा है कि आईपीएल भारत में होगा.

जिंदल के अनुसार मेरा मानना है बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारी ये सोच रहे है कि एक शहर में लीग चरण हो और दूसरे शहर में प्लेऑफ हो. इसमें कहा जा रहा है कि मुंबई को लीग चरण की मेजबानी मिल सकती क्योंकि यहां तीन इंटरनेशनल ग्राउंड (वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबॉर्न स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम) हैं.

ये भी कहा जा रहा है कि अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम नॉकआउट की मेजबानी करेगा लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, मैंने जो सुना वही बता रहा हूं. इस बारे में सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने बोला कि वेन्यू को लेकर अभी भी चीजें अनिश्चित हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी वेंकी मैसूर ने बोला कि ये असामान्य समय हैं और ऐसे में हम सब बीसीसीआई को पूरा सपोर्ट करेंगे.

पंजाब किंग्स के प्रमुख कोच अनिल कुंबले ने बोला कि, अगर आईपीएल भारत में होता है तो हमारे पास सभी विकल्प हैं और अगर ये बाहर होता है तो हमारे पास उसके लिये भी विकल्प हैं. वैसे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने सप्ताह के शुरू में बोला था कि ये वर्ष बड़ा होने वाला है. उन्होंने आईपीएल के वेन्यू को लेकर कोई जानकारी नही दी थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button