स्पोर्ट्स

आईपीएल 2021 नीलामी : इन पूर्व क्रिकेटर्स के बेटे भी दिखेंगे अपना दमखम

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सत्र के खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में 18 फरवरी को होगी जिसमे अब कुछ ही घंटे बचे है. इस नीलामी में कई फेमस प्लेयर्स उतरेंगे. इसके साथ कई पूर्व क्रिकेटर्स के बेटे भी नीलामी में उतरेंगे.

अर्जुन तेंदुलकर (पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे)

अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल नीलामी के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन का बेस प्राइस 20 लाख रुपए है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान 21 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई की सीनियर टीम से हरियाणा के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने पुदुचेरी के खिलाफ एक मैच खेला था और दो मैच में 2 विकेट झटके थे.

नयन दोशी (पूर्व भारतीय स्पिनर दोशी के बेटे)

42 साल के नयन दोशी पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी के बेटे हैं जो अपने पापा की तरह स्पिनर हैं. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए है और वो नीलामी में काफी उम्रदराज प्लेयर हैं. नयन आईपीएल के दो सत्र 2010 और 2011 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्क्वॉड में थे. उनके नाम आईपीएल में 2 विकेट झटके हैं. नयन ने 70 फर्स्ट क्लास, 74 लिस्ट ए और 52 टी20 घरेलू मैच में 166, 64 और 68 विकेट झटके थे.

सादिक किरमानी (पूर्व दिग्गज विकेटकीपर सैयद किरमानी के बेटे)

पूर्व दिग्गज भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी के बेटे सादिक किरमानी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनका बेस प्राइस 20 लाख है. सादिक ने अभी तक दो लिस्ट ए मैच खेले है और मैचों में सादिक ने 43.85 की स्ट्राइक रेट से 25 रन जुटाए है और विकेट के पीछे 3 कैच लपकने के साथ तीन स्टंप आउट किये.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button