स्पोर्ट्स

फरवरी में इस तारीख में होगी आईपीएल 2021 की नीलामी

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 भारत में खेला जाएगा. लेकिन आईपीएल 2021 कब खेला जाएगा इस पर संशय जारी है. इसी बीच खबरों के अनुसार आईपीएल 2021 सीजन के लिये प्लेयर्स की नीलामी 18 फरवरी या 19 फरवरी को होगी. इस बारे में जानकारी के अनुसार आईपीएल के 14वें सीजन के लिये मिनी ऑक्शन की मेजबानी चेन्नई में होगी.

हालांकि, अभी ये तय नहीं है कि अगले आईपीएल की मेजबानी भारत में ही होगी या नहीं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हालांकि बार-बार जोर देकर बोला है कि इसकी मेजबानी घरेलू मैदान पर करने के लिये हर संभव कोशिश की जाएगी.

इस बार नीलामी 1 दिन की होगी जो देर शाम तक जारी रहेगी. पहले बीसीसीआई की इस सीजन 10 टीमें उतारने की योजना थी, लेकिन फिलहाल योजना को 2022 तक के लिये पोस्टपोन कर दिया है. यानी हर बार की तरह इस बार भी इस सीजन में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. कोरोना महामारी की वजह 2020 में आईपीएल की मेजबानी यूएई में हुई थी.

अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज का सुचारू संचालन इस आकर्षक लीग के भारत में मेजबानी का रास्ता साफ करेगा. फिलहाल चार फरवरी तक ट्रेडिग विंडो (प्लेयर्स का एक टीम से दूसरे टीम में ट्रांस्फर) जारी रहेगा.

टीमों से रिलीज किए गए प्लेयर में ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ, (राजस्थान रॉयल्स), ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब) और श्रीलंका के (लसिथ मलिंगा) जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है. बताते चले कि आईपीएल 2020 के फाइनल में डिफैडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button