स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 की मेजबानी भारत में होगी लेकिन आईपीएल 2021 की मेजबानी कब होगी ये तय नहीं है वैसे ये अटकल है कि आईपीएल का अगला सत्र मार्च या अप्रैल में हो सकता है. आईपीएल के 14वें सत्र के लिये सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स का ऐलान कुछ दिन पहले कर दिया है.
इस बीच बीसीसीआई ने बोला है कि आईपीएल के अगले सत्र की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी. इसके साथ सभी टीमों ने अपने कई प्लेयर्स रिलीज कर दिया है. रैना और धोनी सीएसके में ही रहेगे वही महेंद्र सिंह धोनी फिर से सीएसके की कप्तानी करेंगे. वही राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को रिलीज करने के बाद टीम के युवा खिलाड़ी संजू को नया कप्तान की जिम्मेदारी दी है.
टीम के पास प्लेयर्स और पर्स की स्थिति
चेन्नई सुपरकिंग्स (बचा पर्स) 22.9 करोड़ रुपये स्थान: 7 (1 विदेशी)
दिल्ली कैपिटल्स (बचा पर्स) 12.8 करोड़ रुपये स्थान: 6 (2 विदेशी)
कोलकाता नाईट राइडर्स (बचा पर्स) 10.75 करोड़ रुपये स्थान: 7 (1 विदेशी)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बचा पर्स) 35.90 करोड़ रुपये स्थान: 13 (4 विदेशी)
राजस्थान रॉयल्स (बचा पर्स) 34.85 करोड़ रुपये स्थान: 8 (3 विदेशी)
मुंबई इंडियंस (बचा पर्स) 15.35 करोड़ स्थानः 7 (4 विदेशी)
किंग्स इलेवन पंजाब (बचा पर्स) 53.20 करोड़ स्थानः 9 (5 विदेशी)
सनराइजर्स हैदराबाद (बचा पर्स) 10.75 करोड़ रुपये स्थान: 3 (1 विदेशी)
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos