स्पोर्ट्स

आईपीएल 2021: सीएसके केदार जाधव-सहित इन प्लेयर्स को नहीं करेगी रिटेन!

स्पोर्ट्स डेस्क : इस बार आईपीएल 2021 के लिये मिनी नीलामी फरवरी में आयोजित होगी. हालांकि अभी से ट्रेडिंग विडों ओपन है और जिन प्लेयर्स को रिलीज करना है या रिटेन करना है उसकी सूची 20 जनवरी तक देने को कहा गया है. इस सूची के मिलने के बाद बीसीसीआई आईपीएल के 14वें सत्र के लिये डेट्स का ऐलान करेगी.

हालांकि अब ज्यादा टाइम नहीं है और ऐसे में उम्मीद है कि टीमें अधिकतर प्लेयर्स को रिटेन करेगी लेकिन कुछ प्लेयर हर टीम से रिलीज हो सकते है. वही आईपीएल के 13वे सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार प्लेऑफ में नहीं जगह बना पाई थी. इस बारे में सीएसके सोर्स ने एक स्पोर्ट्स साईट से बोला कि, सीएसके के लिये केदार जाधव ने अधिक प्रदर्शन नहीं किया था.

वो अपनी फिटनेस को लेकर जूझते दिखाई दिये थे. ऐसे में हो सकता है कि सीएसके टीम मैनेजमेंट केदार जाधव को अगले सत्र के लिये रिलीज कर दें . वैसे इस आईपीएल में जाधव ने 8 मैचों में केवल 62 रन बनाये और एक छक्का तक नहीं मारा था. इसके बाद कप्तान धोनी ने बोला कि अगर वो रिलीज होते हैं तो आश्चर्य नहीं होगा.

जाधव को सीएसके ने 2018 में हुए मेगा नीलामी में 7.8 करोड़ में खरीदा था. केदार जाधव ने वर्ष 2018 में सीएसके ओपनिंग मैच में अपनी टीम के लिये जिताऊ 24 रन की पारी खेली थी. इस सत्र में उन्होंने अपनी टीम के लिये 162 रन बनाये थे. लेकिन वो प्लेऑफ मैच से पहले चोटिल होकर टीम से बाहर हुए थे.

इसके साथ चेन्नई सुपर किंग्स पीयूष चावला, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर को रिलीज कर सकती है जबकि सुरेश रैना के इस सत्र में सीएसके के लिये खेलने की उम्मीद है. यही नहीं इस सत्र यानी 2021 में सीएसके के साथ शेन वॉटसन नहीं होंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button