स्पोर्ट्स

IPL 2021 DC Vs SRH: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बताया, डेविड वॉर्नर के जीरो पर आउट होने से क्यों नहीं हैं हैरान

इंडियन प्रीमियर लीग का 33 वां मुकाबला बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। वॉर्नर ने डीसी के खिलाफ एसआरएच की प्लेइंग इलेवन में वापसी की। लेकिन वो बिना खाता खोले आउट हो गए। आईपीएल 2021 के पहले फेज के दौरान वॉर्नर से हैदराबाद की कप्तानी ले ली गई थी और अब केन विलियमसन टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि उन्हें वॉर्नर के शून्य पर आउट होने पर कोई हैरानी नहीं है। डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में तीन बार ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है।

वॉर्नर को हैदराबाद की पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर एनरिक नॉर्टजे ने आउट किया। पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,’ नॉर्टजे और रबाडा जानते हैं कि डेविड वार्नर को कैसे गेंदबाजी करनी है। मुझे लगता है कि रबाडा ने पहले ही उनको 4-5 बार आउट किया है। इसलिए वे जानते और समझते हैं कि वॉर्नर को कैसे गेंद फेंकनी है। मैं वास्तव में ज्यादा हैरान नहीं हूं। मेरे ख्याल से यह वॉर्नर के लिए बेहद ही कठिन मैच था।’ आईपीएल 2021 में वॉर्नर ने हैदराबाद की तरफ से अब तक 8 मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में दो हाफ सेंचुरी के साथ 193 रन बनाए हैं।

पीटरसन ने कहा कि वॉर्नर चाहते होंगे कि अपने वापसी के मैच में वो दिल्ली का सामना ना करें। पीटरसन ने कहा कि वॉर्नर ने सोचा होगा कि अरे नहीं दिल्ली कैपिटल्स नहीं। रबाडा और नॉर्टजे नहीं। ये दोनो नहीं। मुझे पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स जैसी टीम चाहिए या कोई और टीम। ये दोनों जानते हैं कि उन्हें कैसे जल्दी आउट करना है। मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए। 135 रन के लक्ष्य को ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटलल्स ने 17.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

Related Articles

Back to top button