स्पोर्ट्स

IPL 2021: ‘आईपीएल अगेंस्ट आरआर’ अचानक क्यों होने लगा ट्रेंड?, आखिर राजस्थान ने की कौन सी गलती, जानें वजह

सोमवार को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ट्विटर पर काफी ट्रेंड में रहा। आईपीएल अगेंस्ट राजस्थान रॉयल्स हैश टैग ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा। इसका मतलब यह नहीं था कि राजस्थान पर कोई प्रतिबंध लगाया है या टीम की तरफ से किसी खिलाड़ी ने ऐसा कोई व्यहार किया हो जो नियमों के प्रतिकूल हो। इसके बावजूद आईपीएल अगेंस्ट राजस्थान रॉयल्स टॉप ट्रेंड कैसे बन गया। आइए हम आपको इसकी वजह बताते हैं।

दरअसल मुंबई इंडियंस के धांसू बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर बगैर विकेट खोए 87 रन बनाया। एक ट्विटर यूजर ने इस बात को शेयर करते हुए लिखा, ‘कीरोन पोलार्ड रजिस्टर्ड हिज हाईएस्ट स्कोर ऑफ 87 इन आईपीएल अगेंस्ट आरआर’। इसके बाद इस तरह के ट्वीट अन्य लोगों ने भी किए। देखते ही देखते यह ट्रेंड में आ गया। इसके बाद भेड़ चाल शुरू हो गई और यह टॉप ट्रेंड करने लगा। हर कोई यह पूछ रहा था आखिर आईपीएल अगेंस्ट आरआर क्यों ट्रेंड कर रहा है। लोगों द्वारा इस तरह के ट्वीट करने की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ। कुल मिलाकर इसमें ट्विवर की तरफ से गलती की गई जिसने बिना सोचे समझे इसे ट्रेंड में डाल दिया। इसके बाद फ्रेंचाइजी की तरफ से भी प्रतिक्रिया की गई।

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कप्तान संजू सैमसंग का एक वीडियो शेयर करते हुए मजेदार अंदाज में लिखा, आईपीएल अगेंस्ट आरआर ट्रेंडिंग। इस वीडियो में संजू सैमसन मैदान पर लेटे हए हंसते नजर आ रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सत्र में राजस्थान रॉयल्स की टीम प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है। इस टीम में 12 में से 5 मैच जीते हैं और उसके 10 अंक हैं। अभी राजस्थान को 2 मैच और खेलना है। अगर यह टीम आगामी दोनों मैच बेहतर नेट रन रेट के साथ जीतती है तो उसके प्ले ऑफ में जाने के चांस बन सकते हैं।

Related Articles

Back to top button