स्पोर्ट्स

IPL 2021: आइपीएल की पहली 17 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं रितुराज गायकवाड़

नई दिल्ली। सीएसके टीम के ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने आइपीएल 2021 के 44वें लीग मैच में हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के लिए 45 रन की अच्छी पारी खेली और जीत की नींव तैयार की। इस मुकाबले में सीएसके ने हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया और प्लेआफ में भी जगह बना ली। रितुराज ने पहले विकेट के लिए डुप्लेसिस के साथ 75 रन की बेहतरीन साझेदारी की और टीम को काफी मजबूत शुरुआत भी दी। रितुराज गायकवाड़ लगातार सीएसके के लिए इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका यही लय इस मैच में भी दिखा।

आइपीएल की शुरुआती 17 पारियों में रितुराज के नाम सबसे ज्यादा रन (बतौर भारतीय बल्लेबाज)

आइपीएल 2021 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे रितुराज गायकवाड़ ने अपने नाम पर एक शानदार रिकार्ड दर्ज करवा लिया है। वो इस लीग की पहली 17 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। आइपीएल की पहली 17 पारियों में रितुराज के नाम पर 611 रन दर्ज है। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर 565 रन के साथ गौतम गंभीर मौजूद हैं तो वहीं 530 रन के साथ रोहित शर्मा मौजूद हैं।

आइपीएल की पहली 17 पारियों में ओवरआल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मैथ्यू हेडेन पहले नंबर पर हैं और उनके नाम पर 778 रन दर्ज है तो वहीं 776 रन के साथ शान मार्श दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। लेंडल सिमंस ने इस लीग की शुरुआत 17 पारियों में 739 रन बनाए थे तो वहीं जानी बेयरस्टो के नाम पर 702 रन दर्ज है। आइपीएल में ओवरआल पहली 17 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रितुराज गायकवाड़ छठे नंबर पर हैं।

आइपीएल की पहली 17 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 8 बल्लेबाज-

778 – मैथ्यू हेडेन

776 – शान मार्श

739 – लेंडल सिमंस

702 – जानी बेयरस्टो

630 – माइकल हसी

611 – रितुराज गायकवाड़

565 – गौतम गंभीर

530 – रोहित शर्मा

Related Articles

Back to top button