आईपीएल 2021 : इतने प्लेयर्स की होगी नीलामी लेकिन इन पर होगी निगाह
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 भारत में खेला जाएगा और इसके लिए आगामी 18 फरवरी से 14वें सीजन के लिये प्लेयर्स की नीलामी होगी और इस वर्ष नीलामी में कुल 1097 प्लेयर होंगे. इसकी पुष्टि आईपीएल ने अपने ट्विटर पर दी है. आईपीएल की इस नीलामी में आरोन फिंच, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मोरिस जैसे कई बड़े नाम होंगे जिसमे सबकी निगाहें स्टीव स्मिथ पर होगी.
स्मिथ को नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम ने रिलीज किया था और संजू सैमसन को नया कप्तान बनाया था जबकि आरोन फिंच को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने इस वर्ष रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेले ग्लेन मैक्सवेल भी इस नीलामी में होंगे. मैक्सवेल ने आईपीएल के बाद भारत के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों में रन बनाये थे.
ये भी पढ़े : आईपीएल 2021 : फरवरी में इस दिन यहाँ आयोजित होगी नीलामी
दूसरी ओर आरसीबी ने सबसे अधिक 10 खिलाड़ियों और पंजाब ने 9 प्लेयर्स को रिलीज किया था. पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 प्लेयर्स को रिलीज करते हुए अनुभवी खिलाड़ियों पर फिर से विश्वास जताया था. वैसे सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस टीम ने सबसे अधिक प्लेयर्स को रिटेन किया है.
मुंबई टीम आईपीएल 2020 के फाइनल मैच में दिल्ली टीम को मात देकर पांचवीं बार आईपीएल विजेता बनी थी. वैसे बीसीसीआई ने हाल में ही बोला था कि इस बार आईपीएल के भारत में आयोजन की हर संभव कोशिश हो रही है जबकि पिछले साल आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में हुआ था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos