स्पोर्ट्स

आईपीएल 2021 : तो वीवो के पास ही रहेगी टाइटल स्पॉन्सर, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और चीन के बीच उपजे विवाद की वजह से पिछले वर्ष आईपीएल 2020 में वीवो का प्रायोजन निलंबित किया गया था, जिसके बाद ड्रीम इलेवन को एक वर्ष के लिये आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर बनाया था. इस वर्ष भी नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश हो रही थी लेकिन वीवो ऑफर से खुश नहीं थी.

वैसे नये सीजन में एक बार फिर आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर वीवो के पास रह सकती है. बीसीसीआई सूत्र ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि ड्रीम 11 और अनएकेडमी के विवो को दिए ऑफर से वीवो खुश नहीं है. इसलिए इस वर्ष आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर उन्होंने अपने पास ही रखने का फैसला लिया है.

वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच वर्ष के लिये टाइटल स्पॉन्सर के लिए बीसीसीआई को 2190 करोड़ रुपये दिए थे. वीवो से मिलने वाली रकम से सभी फ्रेंचाइजी को 27.5 करोड़ का भुगतान बीसीसीआई करती है और 2023 में बीसीसीआई टाइटल स्पॉन्सर के लिए नए सिरे से नीलामी कर सकती है.

लद्दाख में हुई झड़प के बाद ड्रीम 11 ने 222 करोड़ रुपये में एक वर्ष के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप ख़रीदी थी और पिछले वर्ष चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. जिसके बाद से दोनों देशों के सम्बन्धों में अभी भी तनाव है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button