IPL 2022: केएस भरत के लिए बिना डेब्यू विकेटकीपिंग करना वरदान बना, अगले 3 सीजन विराट कोहली वाली टीम में जगह पक्की!
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 1st Test) के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की जगह केएस भरत (KS Bharat) ने विकेटकीपिंग की, जबकि भरत को अभी भी डेब्यू का इंतजार है. भरत ने हाथ आए इस मौके को किस्मत समझकर दोनों हाथ से इसे लपका और एक ही दिन में बता दिया कि उनमें भी सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बनने के गुण हैं. दरअसल तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले साहा ने गर्दन में जकड़न की शिकायत की और फिर आनन फानन में टीम मैनेजमेंट को सब्सिट्यूट के तौर केएस भरत को मैदान पर भेजना पड़ा.
पिच पर असमान उछाल थी और भरत ने इस पिच पर दो शानदार कैच लपके. साथ ही स्टंपिंग के लिए रिफलेक्स भी दिखाए. देखते ही देखते भरत की विकेटकीपिंग स्किल्स का हर कोई फैन हो गया. अब उनके लिए यह आईपीएल में एक वरदान साबित हो सकता है.
कोहली, मैक्सवेल के अलावा भरत हो सकते हैं तीसरे रिटेन खिलाड़ी
दरअसल आईपीएल 2022 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होना है और सभी फ्रेंचाइजी अपने सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. बाकी सभी को ऑक्शन में उतरना होगा. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहले 2 खिलाड़ी तय कर लिए हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ग्लेन मैक्सवेल दोनों को आरसीबी (RCB) अगले 3 सीजन के लिए रिटेन करेगी. जबकि बाकी 2 खिलाड़ियों के नाम अभी तक तय नहीं हुए है. इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार केएस भरत को रिटेन किए जाने की संभावना है. उन्हें मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल से आगे रखा जा सकता है.
डिविलियर्स के मजबूत रिप्लेसमेंट हो सकते हैं भरत
आरसीबी के एक सूत्र के अनुसार केएस भरत एक बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और जिस टीम के लिए वह खेलते हैं, उनके लिए एक संपत्ति जैसे हो सकते हैं. एबी डिविलियर्स अब आरसीबी के साथ नहीं हैं. ऐसे में भरत को प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लेने के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि कोई भी उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से नहीं कर रहा है, मगर वह डिविलियर्स के मजबूत रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, मगर उनके बने रहने की संभावना है.