IPL 2022: केएल राहुल को लखनऊ ने बनाया सबसे महंगा खिलाड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा छूटे पीछे
IPL की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने केएल राहुल (KL Rahul) को लीग के सीजन 15 का सबसे महंगा खिलाड़ी (highest-paid player in IPL 2022) बना दिया है. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने राहुल को 17 करोड़ की मोटी रकम पर खुद से जोड़ा, साथ ही टीम का कप्तान भी बनाया है. 17 करोड़ रुपये में साइन किए जाने के बाद राहुल संयुक्त तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ IPL इतिहास के भी सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. विराट कोहली को RCB ने साल 2018 में हुए IPL के मेगा ऑक्शन में 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. RCB के साथ विराट के साथ 17 करोड़ मे हुआ ये करार साल 2021 तक के लिए था.
केएल राहुल के अलावा लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को भी खुद से जोड़ा है. लखनऊ ने स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि रवि बिश्नोई के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च किए. लखनऊ टीम के पास इन तीन खिलाड़ियों को खरीदने के बाद अभी भी नीलामी में बोली लगाने के लिए 59.89 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.
राहुल की कमान में तैयार होगी मजबूत बुनियाद- गोयनका
लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में कहा कि, ” ये तीन खिलाड़ी टीम की बुनियाद मजबूत बनाने वाले हैं. केएल राहुल सिर्फ कमाल के बल्लेबाज ही नहीं बल्कि उतने ही धुरंधर विकेटकीपर भी हैं. स्टोइनिस शानदार फीनिशर हैं, जो गेंद से भी कमाल कर सकते हैं और फील्डिंग में भी जबर्दस्त हैं. वहीं रवि बिश्नोई के जुड़ने से टीम के स्पिन डिपार्टमेंट में जान आएगी ही, साथ ही वो बेहतरीन फील्डर भी हैं.” गोयनका ने कहा कि वो चाहेंगे कि इन तीनों खिलाड़ियों के साथ उनकी टीम का करार 7-8 साल लंबा चले.
लखनऊ के ‘नवाब’ बन केएल राहुल हुए सबसे महंगे
केएल राहुल पर 17 करोड़ रुपये की बारिश कर लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन्हें IPL 2022 का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है. विराट कोहली को भी RCB ने रिटेन जरूर किया है. लेकिन, रिपोर्ट के मुताबिक, टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद अब फ्रेंचाइजी उन्हें 15 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. वहीं मुंबई इंडियंस ने भी अपने कप्तान रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इनके अलावा CSK ने रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ और दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उधर अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने भी लखनऊ के साथ अपने 3 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की और इसके लिए कुल 38 करोड़ रुपये खर्च किए. अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या को 15 करोड़ रुपये में खरीदते हुए उन्हें टीम का कप्तान बनाया है. इसके अलावा राशिद खान को खुद से जोड़ने के लिए उसने 15 करोड़ खर्च किए हैं.
कुल मिलाकर विराट और रोहित को पीछे छोड़ केएल राहुल अब IPL 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं. उन पर इतनी रकम IPL और भारतीय क्रिकेट के लिए किए उनके पिछले परफॉर्मेन्स को देखते हुए लुटाई गई है. क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के बेजोड़ बल्लेबाज राहुल ने IPL के पिछले लगातार 4 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.