स्पोर्ट्स

IPL 2023 : केकेआर के कप्तान नीतिश राणा पर 24 लाख रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान नीतिश राणा पर धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए राणा पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेय सहित प्लेइंग इलेवन के प्रत्येक सदस्यों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच की बात करें तो इस मुकाबले में केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया।

मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे (नाबाद 48),30 डेवोन कॉनवे (30) और रवींद्र जडेजा (20) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बनाए, जवाब में केकेआर ने कप्तान नीतिश राणा (नाबाद57) और रिंकू सिंह (54) के अर्धशतकों की बदौलत 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Related Articles

Back to top button