स्पोर्ट्स

IPL 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से हराया

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में KKR की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में CSK ने 18वें ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल किया। KKR की यह इस सीजन में पहली हार है।

KKR ने पॉवरप्ले के बाद एक विकेट खोकर 56 रन बनाए थे। सधी हुई शुरुआत के बाद रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी (3/18) के सामने KKR की पारी लड़खड़ा गई। KKR से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। CSK से जडेजा के अलावा तुषार देशपांडे ने भी 3 चटकाए। जवाब में रुतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी (67*) की मदद से CSK ने लक्ष्य हासिल किया। उनके अलावा शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 28 रन बनाए।

जडेजा IPL के इतिहास में 100 कैच लपकने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा (100), किरोन पोलार्ड (103), सुरेश रैना (109) और विराट कोहली (110) कर चुके हैं। जडेजा 1,000+ रन, 100+ विकेट और 100+ कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

तीक्षणा ने अपने 4 ओवर के कोटे में 28 रन देते हुए एक विकेट चटकाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 150 विकेट भी पूरे किए। KKR के बल्लेबाज रमनदीप सिंह उनका 150वां शिकार बने। तुषार ने 4 ओवर में 33 रन दिए और 3 विकेट झटके। उन्होंने फिल सॉल्ट (0), रिंकू सिंह (9) और आंद्रे रसेल (10) को अपना शिकार बनाया। तुषार ने मैच की पहली गेंद पर ही सॉल्ट को पवेलियन भेजा। वह IPL में सिर्फ तीसरे अनकैप्ड गेंदबाज (जिन्होंने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला) हैं, जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गायकवाड़ ने पारी का 5वां आए अनुकूल रॉय पर दबाव बनाया। उन्होंने उस ओवर में 3 चौके लगाते हुए लय हासिल की। उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह CSK के कप्तान के तौर पर उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही। उन्होंने 58 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए। उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।

Related Articles

Back to top button