स्पोर्ट्स
IPL 2024: विराट कोहली की सुरक्षा को खतरा! RCB ने प्रैक्टिस सेशन किया रद्द
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद में आईपीएल 2024 के मुकाबले से पहले चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दोनों टीमों के बीच बुधवार 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर मैच खेला जाना है लेकिन इससे एक दिन पहले ही बेंगलुरु ने अपना इकलौता प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विराट कोहली समेत पूरी टीम की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला किया गया है. अहमदाबाद में सोमवार 20 मई की रात पुलिस ने 4 लोगों को आतंकी गतिविधियों के संदेह में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद RCB ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया.